महाराष्ट्र सांसद नवनीत राणा ने सैकड़ों महिलाओं के साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ, राज ठाकरे ने दे रखी चेतावनी

मस्जिदों से लाउडस्पीकर लगाकर होने वाली अजान की आवाज पर अब देश के कई राज्यों में विवाद बढ़ता जा रहा है। नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य सरकार को खुली चुनौती देने के बाद अब अमरावती में सांसद नवनीत राणा ने  हनुमान चालीसा का पाठ किया।

अमरावती (महाराष्ट्र). देश में इस वक्त सांप्रदायिक तनाव का मौहल बिगाड़ने की खबरें हर जगह से आ रही हैं। इसी बीच मस्जिदों से लाउडस्पीकर से निकलने वाली अजान की आवाज को लेकर अब विवाद पैदा हो गया है। जिसके विरोध में हिंदू संगठन के लोग जगह-हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के अमरावती में सांसद नवनीत राणा ने  हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान नवनीत राणा पूरे दल-बल के साथ निकली थीं और सैंकड़ों महिलाएं उनके साथ थीं।

राजठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को दी खुली चुनौती
इधर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य सरकार को खुली चुनौती दी है कि अगर 3 मई तक  लाउडस्पीकर से अजान बंद  नहीं की गई तो वह  मस्जिदों के सामने लाउ़डस्पीकर से हनुमान चालीस का पाठ शुरू कर देंगे। अजान का शोर बंद करवा लीजिए नहीं तो हम भी इसी समय उनके सामने शोर करेंगे।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-राज ठाकरे की मनसे ने शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर पर बजाई हनुमान चालीसा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 3 मई को क्या कदम उठाएगी उद्धव ठाकरे सरकार
अब देखना होगा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे 3 मई को क्या कदम उठाने वाली है। क्योंकि राज ठाकरे ने सरकार को आखिर खुली चुनौती जो दी है।  क्या वाकई राज ठाकरे वहीं करेंगे जो कह रहे हैं या फिर सरकार सख्त कदम उठाएगी।

कर्नाटक में भी लाउडस्पीकर हटाने की मांग
बता दें कि पिछले दिनों कर्नाटक में भी हिंदू संगठनों ने मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि हाईकोर्ट ने भी ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाई है। यह किसी धर्म विशेष के लिए नहीं है, बल्कि सभी के लिए लागू है। उन्होंने कहा था कि इस बारे में लोगों को समझाया जाएगा कि इसको लेकर किसी तरह का कोई विवाद ना हो।

लाउडस्पीकर से अजान मामले पर बोले साक्षी महराज- माइक पर आजान अनुचित, नहीं माना तो साथ में होगी हनुमान चालीसा

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद