सिंह ने कहा- "हमने ईडी को हमारे मामले की सुनवाई तक इंतजार करने के लिए कहा है। हमने अपने पत्र में ईडी से कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद उनके सामने पेश होंगे।
मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई रिपोर्ट लीक मामले में उनके वकील की गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अनिल देशमुख ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनकी चल रही मनी-लॉन्ड्रिंग जांच में उन्हें जारी किए गए समन को रद्द करने की मांग की है। इससे पहले 18 अगस्त को देशमुख के वकील इंद्रपाल सिंह ने मामले में ईडी के समक्ष पेश होने से छूट के लिए आवेदन दिया था।
इसे भी पढे़ं- Siddharth Shukla करोड़ों की प्रॉपर्टी के मलिक थे, लेकिन ऐसे सिंपल तरीके से जीते थी जिंदगी, देखें Photos
सिंह ने कहा- "हमने ईडी को हमारे मामले की सुनवाई तक इंतजार करने के लिए कहा है। हमने अपने पत्र में ईडी से कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद उनके सामने पेश होंगे। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्चाचार के आरोंपों की जांच कर रही सीबीआई एक्शन मोड में दिख रही है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में उनके उनके वकील आनंद डागा को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सीबीआई ने बुधवार को अपने सब इंस्पेक्टर (उपनिरीक्षक) को देशमुख की टीम से रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़ें- खूंखार सब्जीवाला: महिला अफसर की 2 अंगुलियों को काटकर हथेली से किया अलग..बॉडीगार्ड का भी काटा हाथ
अनिल देशमुख को कथित तौर पर क्लीन चिट देने की प्राथमिक जांच की रिपोर्ट शनिवार रात लीक हो गई जिससे एजेंसी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। सीबीआई ने इस रिपोर्ट के लीक होने की जांच शुरू की जिसमें सामने आया कि प्रारंभिक जांच के निष्कर्ष प्रभावित हैं। इस मामले में ऐसा सामने आया कि देशमुख की टीम ने प्रारंभिक जांच को विफल करने की कोशिश की।