- Home
- States
- Maharastra
- खूंखार सब्जीवाला: महिला अफसर की 2 अंगुलियों को काटकर हथेली से किया अलग..बॉडीगार्ड का भी काटा हाथ
खूंखार सब्जीवाला: महिला अफसर की 2 अंगुलियों को काटकर हथेली से किया अलग..बॉडीगार्ड का भी काटा हाथ
ठाणे (महाराष्ट्र). बदमाशों को हौसले इस कदर बुलंद हो चले हैं कि वह दिनदहाड़े अफसरों पर भी हमला करने लगे हैं। महाराष्ट्र के ठाण से ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक फेरीवाले ने एक महिला अधिकारी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने अफसर की दोनों अंगुलियों को काटकर हथेली से अलग कर दिया। जो कोई बीच में बचाने आया उसे भी लहूलुहान कर दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह वारदात सोमवार शाम को सामने आई है, जहां ठाणे नगर निगम सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपल अपनी टीम के साथ अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची हुई थीं। इस दौरान महिला अफसर ने सड़क किनारे अवैध फेरी लगाने वाले लोगों को दुकान हटाने के आदेश दिए।
सहायक आयुक्त कल्पिता की टीम जैसी ही अवैध दुकाने हटाने लगी तो फरेवाले बहस करने लगे। साथ ही दुकाने नहीं हटाने की जिद करते रहे। इसी बीच एक फेरीवाला अमरजीत यादव नाम का युवक चाकू लेकर आया और महिला अफसर पर जानलेवा हमला कर दिया। देखते ही देखते ही मौके पर भगदड़ मच गई। लेकिन आरोपी आयुक्त पर चाकू मारता रहा।
आरोपी ने इस हमले में निगम अफसर कल्पिता के बाएं हाथ की दो अंगुलियां काट दीं। चाकू इतने भयानक तरीके से मारा कि अफसर की दोनों उंगली सड़क पर जा फिंकी। हमले के दौरान उन्हें बचाने के लिए जब उनका बॉडीगार्ड आया तो उसकी भी उंगली काट कर अलग कर दी।
आरोपी इतने गुस्से में था कि निगम अफसरों की टीम उससे आतंक से डर गई। बीच सड़क पर अफसर और बॉडीगार्ड की उंगली पड़ी रहीं, लेकिन किसी की उठाने की हिम्मत नहीं हुई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू किया। इसके बाद मौके से आरोपी अमरजीत को गिरफतार किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार होने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने सहायक आयुक्त कलिप्ता और उनके के बॉडीगार्ड को जुपिटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। साथ दोनों की कटी हुई उंगली भी अस्पताल भेजी गईं। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर हैं, उनका इलाज जारी है। वहीं आरोपी सड़क किनारे सब्जी का ठेला लगाता है। जिसे आज मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।