
मुंबई. महाराष्ट्र के कई शहरों में सोमवार को हुए छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए बिग बॉस पूर्व कंटेस्टेंट जयराम पाठक उर्फ 'हिंदुस्तानी भाऊ' कोर्ट में शर्त माफी मांग ली है। कहा-हमारा मकसद सही था, दुर्भाग्य से इसका दुरुपयोग किया गया। जिस के बाद कोर्ट ने 4 फरवरी तक उन्हे पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
कोर्ट से बिना शर्त के माफी मांगते हैं..जांच में सहयोग करेंगे
दरअसल, हिंदुस्तानी भाऊ के वकील महेश मुल्या ने मुंबई की अदालत के सामने एक हलफनामा दायर किया था। जिसमें अपना पक्ष रखते हुए कहा गया था कि हम कोर्ट से बिना शर्त के माफी मांगते हैं, हमामा मकसद किसी तरह से दंगे फैलाना नहीं था। हम तो सिर्फ छात्रों का समर्थन करना चाहते थे। लेकिन इसका गलत इस्तेमाल किया गया है। हम आगे भी जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।
जानिए क्या है पूरा मामला
बत दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को छात्रों ने 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर उग्र विरोध प्रदर्शन किया। छात्र ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे थे। हजारों छात्रों ने शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मंत्री के घर के बाहर से छात्रों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।
भाऊ ने सरकार के खिलाफ विरोध के लिए शेयर किया था वीडियो
मुंबई के धारावी पुलिस स्टेशन में विकास जयराम पाठक उर्फ भाऊ पर मुकदमा दर्ज किया है। उन पर ऑफलाइन एग्जाम को लेकर छात्रों को भड़काने का आरोप लगा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विकास पाठक ने महाराष्ट्र के बोर्ड एग्जाम को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में ऑफलाइन परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी और ऐसा न करने पर छात्रों को राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर विरोध करने का समर्थन किया गया।
कौन हैं हिंदुस्तानी भाऊ विकास पाठक
बता दें कि हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक बिग बॉस सीजन 13 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। वह अपीयरेंस को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। हालांकि वह आए दिन अपने वायरल वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं, जिसके चलते भी वो सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके बारे में बताया जाता है कि वह यूट्यूबर बनने से पहले एक पत्रकार थे। हिंदुस्तानी भाऊ एक लोकल अखबार में क्राइम रिपोर्टर रह चुके हैं। बताया जाता है कि उनको साल 2011 में बेस्ट चीफ क्राइम रिपोर्टर का खिताब भी मिल चुका है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।