Aryan Khan drugs case: जेल में बिस्किट खाकर जिंदा थे आर्यन, बेल के बाद अरबाज के पिता ने बताए चौंकाने वाले सच

बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan drugs case) में गुरुवार को आरोपियों को बड़ी राहत दी। कोर्ट ने आर्यन समेत तीन आरोपियों को जमानत दे दी। मुंबई (Mumbai) के तट से एक क्रूज जहाज पर 2 अक्टूबर को एनसीबी की छापेमारी में अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन समेत कई लोग गिरफ्तार किए गए थे। जस्टिस एनडब्ल्यू साम्ब्रे की सिंगल बेंच ने मामले में सह-आरोपियों अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) और मुनमुन धमेचा (munmun dhamecha) को भी जमानत दे दी।
 

मुंबई (महाराष्ट्र)। आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan drugs case) में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) से गुरुवार को आर्यन खान (Aryan Khan), अरबाज सेठ मर्चेंट (Arbaaz Seth Merchant) और मुनमुन धमेचा (munmun dhamecha) को बड़ी राहत मिली। तीनों को कोर्ट ने क्रूज ड्रग्स केस में जमानत दे दी है। ये तीनों पिछले 25 दिन से एनबीसी (NCB) की हिरासत और फिर जेल में बंद थे। इस मामले में अरबाज के पिता असलम मर्चेंट (Aslam Merchant) ने कहा- हम इस पल का 34,560 मिनट से इंतजार कर रहे थे। मेरी पत्नी मिनट गिन रही थी दिन नहीं। इन बच्चों को गहरा आघात पहुंचा है।

असलम मर्चेंट ने आगे कहा- 'न्याय जितनी जल्दी से जल्दी हो सके, दिया जाना चाहिए। अगर केस में ऐसे लोगों को ठीक करना है तो यह पुनर्वास केंद्र में होना चाहिए, जेल में नहीं। मेरे बेटे का वजन 7 किलो घट गया है। जबकि आर्यन खान बिस्कुट पर जीवित थे। वे बिस्कुट खाकर ही भूट मिटाते थे। 

Latest Videos

समीर वानखेड़े को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, बिना नोटिस नहीं होगी गिरफ्तारी, तीन दिन पहले देनी होगी जानकारी

बच्चों का जेल जाना एक आघात की तरह है...
असलम ने यह भी कहा कि आर्यन खान भी उनके बेटे की तरह हैं। उन्होंने कहा कि सिस्टम को कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा- जेल जाना एक आघात की तरह है। जरा उनके बारे में सोचिए जो इस वक्त जेल में हैं। अगर आज हमारे अपने बच्चे दीवार के उस तरफ हैं तो हम समझते हैं... यह कितना पीड़ा देने वाला है। बता दें कि तीनों आरोपियों को विस्तृत आदेश के बाद जेल से रिहा कर दिया जाएगा। कोर्ट में आर्यन के वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा- विस्तृत आदेश कल दिया जाएगा। उम्मीद है वे सब कल या शनिवार तक जेल से बाहर आ जाएंगे।

क्रूज से लेकर कोर्ट तक..ये रही आर्यन ड्रग केस की पूरी टाइमलाइन, जानिए किस तारीख में क्या-क्या हुआ..

25 दिन से आर्थर रोड जेल में बंद हैं आर्यन
इस मामले में जस्टिस एनडब्ल्यू साम्ब्रे ने सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों को जमानत दी और कहा- सभी तीनों अपीलें स्वीकार की जाती हैं। मैं कल शाम तक विस्तृत आदेश दूंगा। आर्यन के वकीलों ने तब नकद जमानत देने की अनुमति मांगी, जिसे कोर्ट ने अस्वीकार किया और कहा कि मुचलका देना होगा। जस्टिस साम्ब्रे ने कहा- मैं कल आदेश दे सकता था, लेकिन मैंने यह आज दिया। आर्यन के वकीलों की टीम अब उनकी शुक्रवार तक रिहाई के लिए औपचारिकताएं पूरी करने का प्रयास करेगी। आर्यन (23 साल) फिलहाल न्यायिक हिरासत में 25 दिन से सेंट्रल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

Aryan khan Bail: 25 दिन, 7 वकील और दलील पर दलील, जानिए आखिरकार मुकुल रोहतगी ने कैसे दिलाई आर्यन को बेल..

इन धाराओं में केस दर्ज किया गया...     
आर्यन, अरबाज और मुनमुन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। उन पर मादक पदार्थ रखने, उसका सेवन करने, प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीदी और बिक्री-साजिश के आरोप में स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस कानून) की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम