
मुंबई. एआईएमआईएम चीफ सांसद असदुद्दीन ओवैसी इस वक्त महाराष्ट्र में अपनी पार्टी कैंडिडेट का जमकर प्रचार कर रहे हैं। ओवैसी के भाषणों में निशाने पर कांग्रेस पार्टी है। एक रैली में सांसद ने कांग्रेस पर फिर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा, "दुनिया के किसी भी डॉक्टर को लाया जाए, वो अब कांग्रेस पार्टी का इलाज नहीं कर सकता। दवाई देने पर नामर्द भी मर्द बन सकता है, मगर कांग्रेस अब ठीक नहीं हो सकती।"
कैल्शियम के इंजेक्शन से भी ठीक नहीं होगी कांग्रेस
सोलापुर की रैली में एआईएमआईएम चीफ ने कांग्रेस के नेता सुशील कुमार शिंदे समेत भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। इससे पहले पुणे की सभा में भी इस नेता ने कांग्रेस को बेहद कमजोर पार्टी बताते हुए कहा था, "कैल्शियम का इंजेक्शन देने पर भी कांग्रेस का कुछ नहीं होगा।" सोलापुर में सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
CSDS की रिपोर्ट का हवाला देते हुए फायर ब्रांड नेता ने कहा, "2014 में भाजपा को 37 फीसदी हिन्दू भाइयों ने वोट दिए थे। जबकि 2019 में 43 फीसदी हिंदुओं ने भाजपा को वोट दिए। कांग्रेस को केवल 11 करोड़ यानी 6 फीसदी वोट मिले। मुसलामानों ने नेहरू, शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी को वोट दिया। अब मुस्लिमों को भी वोट करें।"
मोदी से डरती है कांग्रेस
ओवैसी ने कहा, "मोदी के कारण हम हार गए कांग्रेस पार्टी ऐसा बोल नहीं सकती, क्योंकि वो मोदी से डरते हैं। इसलिए वे ओवैसी का नाम लेते है। कांग्रेस-एनसीपी के नेता भाजपा में जा रहे है और ये लोग हमें वोट कटवा बोल रहे है।"
मुसलमानों से अपील
एआईएमआईएम चीफ ने कहा, "आप भारत में अकेले हो गए हैं। मैं आपको (मुसलमानों) डराकर वोट नहीं मांग रहा हू। आपको जगा रहा हूं। कांग्रेस की मदद से आप खड़े नहीं हो सकते। खुद की ताकत से अब खड़ा होना पड़ेगा।"
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र के अंदर प्रकाश आंबेडकर की बहुजन विकास आघाड़ी में शामिल थी। राज्य से पार्टी का एक उम्मीदवार संसद भी पहुंचने में कामयाब रहा। लेकिन विधानसभा चुनाव में ओवैसी सीटों के बंटवारे को लेकर हुए मतभेद की वजह से गठबंधन से अलग हो गए। पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ रही है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।