घर चलाने के लिए ओवरटाइम ड्यूटी करता है बस कंडक्टर, बेटी ने CM उद्धव को लिखा पत्र

Published : Dec 14, 2019, 11:15 PM IST
घर चलाने के लिए ओवरटाइम ड्यूटी करता है बस कंडक्टर, बेटी ने CM उद्धव को लिखा पत्र

सार

महाराष्ट्र के जालना में रहने वाली छह वर्षीय लड़की ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर बस परिचालक का काम करने वाले पिता का वेतन बढ़ाने की मांग की ताकि वह घर चलाने के लिए ओवरटाइम न करें और उसके साथ समय बिता सके।  

जालना. महाराष्ट्र के जालना में रहने वाली छह वर्षीय लड़की ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर बस परिचालक का काम करने वाले पिता का वेतन बढ़ाने की मांग की ताकि वह घर चलाने के लिए ओवरटाइम न करें और उसके साथ समय बिता सके।

अंबड निवासी श्रेया हराले ने शुक्रवार को मराठी भाषा में मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में विस्तार से पिता के साथ घर में समय बिताने की इच्छा और ऐसा नहीं हो पाने की मजबूरियां बताई।

श्रेया ने लिखा, ‘‘ मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप मेरे पिता का वेतन बढ़ा दीजिए ताकि उन्हें ओवर टाइम नहीं करना पड़े और उस समय को मेरे साथ घर पर बिता सके, मुझे रोज स्कूल पहुंचा सकें।

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के अंबड डिपो में कार्यरत पिता सचिन हराले ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ बताया, ‘‘उसने मुझे चिट्ठी सौंपी और साधारण डाक के जरिये मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने के लिए गुरुवार को वह मेरे साथ गई। वह हमेशा मेरे साथ घर में अधिक समय बिताने के लिए कहती थी क्योंकि मैं उसके साथ बहुत कम समय बिता पाता हूं। मैं उसे बताता था कि मेरा वेतन कम है और अधिक कमाई के लिए ओवर टाइम करना होता है।’’ श्रेया पहली कक्षा की छात्रा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी