घर चलाने के लिए ओवरटाइम ड्यूटी करता है बस कंडक्टर, बेटी ने CM उद्धव को लिखा पत्र

महाराष्ट्र के जालना में रहने वाली छह वर्षीय लड़की ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर बस परिचालक का काम करने वाले पिता का वेतन बढ़ाने की मांग की ताकि वह घर चलाने के लिए ओवरटाइम न करें और उसके साथ समय बिता सके।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2019 5:45 PM IST

जालना. महाराष्ट्र के जालना में रहने वाली छह वर्षीय लड़की ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर बस परिचालक का काम करने वाले पिता का वेतन बढ़ाने की मांग की ताकि वह घर चलाने के लिए ओवरटाइम न करें और उसके साथ समय बिता सके।

अंबड निवासी श्रेया हराले ने शुक्रवार को मराठी भाषा में मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में विस्तार से पिता के साथ घर में समय बिताने की इच्छा और ऐसा नहीं हो पाने की मजबूरियां बताई।

Latest Videos

श्रेया ने लिखा, ‘‘ मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप मेरे पिता का वेतन बढ़ा दीजिए ताकि उन्हें ओवर टाइम नहीं करना पड़े और उस समय को मेरे साथ घर पर बिता सके, मुझे रोज स्कूल पहुंचा सकें।

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के अंबड डिपो में कार्यरत पिता सचिन हराले ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ बताया, ‘‘उसने मुझे चिट्ठी सौंपी और साधारण डाक के जरिये मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने के लिए गुरुवार को वह मेरे साथ गई। वह हमेशा मेरे साथ घर में अधिक समय बिताने के लिए कहती थी क्योंकि मैं उसके साथ बहुत कम समय बिता पाता हूं। मैं उसे बताता था कि मेरा वेतन कम है और अधिक कमाई के लिए ओवर टाइम करना होता है।’’ श्रेया पहली कक्षा की छात्रा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts