सामना में शिवसेना ने राज ठाकरे की MNS का उड़ाया मजाक, कहा, खाली पड़ा है CM का पद

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में व्यंगात्मक टिप्पणी करते हुए कहा गया है कि ‘शैडो कैबिनेट’ के शपथ ग्रहण के लिए अगर ‘शैडो राज्यपाल’ भी हों तो अच्छा रहेगा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2020 7:27 AM IST

मुंबई. शिवसेना ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की ओर से गठित ‘शैडो कैबिनेट’ (छाया मंत्रिमंडल) पर बुधवार को तंज कसते हुए कहा कि इसमें ‘मुख्यमंत्री का पद’ खाली पड़ा है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में व्यंगात्मक टिप्पणी करते हुए कहा गया है कि ‘शैडो कैबिनेट’ के शपथ ग्रहण के लिए अगर ‘शैडो राज्यपाल’ भी हों तो अच्छा रहेगा।

संपादकीय में मनसे का नाम लिए बिना कहा गया है कि सरकार के काम पर नजर रखने के लिए एकमात्र विधायक वाली पार्टी ने एक ‘शैडो कैबिनेट’ गठित की है।

Latest Videos

मनसे पर ऐसे कसा तंज़ 
मनसे पर तंज कसते हुए संपादकीय में कहा गया है कि ‘शैडो कैबिनेट’ में ‘मुख्यमंत्री का पद’ खाली पड़ा है। शिवसेना ने कहा, “ शैडो कैबिनेट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के लिए शैडो राज्यपाल भी होना चाहिए था। इससे ‘परछाइयों का खेल’ अधिक मजेदार हो जाता। घटनाक्रम दिखाता है कि राजनीति में अब भी हास्य बचा है।”

BJP के बर्ताव पर भी निशाना 
पार्टी ने भाजपा पर भी तंज कसते हुए कहा कि फिलहाल महाराष्ट्र में भाजपा विपक्षी दल है, इसके बावजूद उसका बर्ताव सत्ताधारी पार्टी की तरह ही होता है। संपादकीय में कहा गया है, “ इस बात के नियम हैं कि (शैडो) कैबिनेट किसे गठित करनी चाहिए। सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी को शैडो कैबिनेट गठित करनी चाहिए। महाराष्ट्र एक बड़ा राज्य है और भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी है।”

पार्टी ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष और सत्तारूढ़ बराबर होते हैं, लेकिन विरोधी दल के नेताओं का स्थान और उनका काम क्या होता है, इस संदर्भ में हमारे नेताओं को ज्ञान नहीं है। मराठी दैनिक ने कहा कि भारत (लोकसभा) में विपक्ष का कोई नेता नहीं है और महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टी ऐसे बर्ताव करती है, मानो की वह अब भी सत्ता में है।’’

शिवसेना ने कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड जैसे देशों के लोकतंत्र में विरोधी पार्टी के नेताओं को भी प्रधानमंत्री जितना ही महत्व है और वह ‘वैकल्पिक प्रधानमंत्री’ होता है। गौरतलब है कि राज ‍ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे ने सोमवार को महाराष्ट्र के लिए ‘शैडो कैबिनेट’ बनाने की घोषणा की थी।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev