शिदें ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायकों का समर्थन है जो इस वक्त अमस में हैं। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बागी होने के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को ऑब्जर्वर नियुक्ति किया है। कमलनाथ ने कहा कि उनके विधायक बिक्री के लिए नहीं हैं।
मुंबई. महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (kamlnath) डैमेज कंट्रोल करने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के विधायक बिक्री के लिए नहीं हैं। उनके विधायक और उनकी पार्टी पूरी तरह से एकजुट है। बता दें कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बागी होने के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को ऑब्जर्वर नियुक्ति किया है। कमलनाथ अपनी मुंबई यात्रा में एनसीपी चीफ शरद पवार और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात कर सकते हैं।
कमलनाथ ने महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की। ये बैठक कांग्रेस नेता और राज्य के मंत्री बालासाहेब थोरात के आवास पर हुई। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि हम एकता का प्रदर्शन करेंगे। हमारे विधायक बिक्री के लिए नहीं हैं। बता दें कि मंगलार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 42 विधायक शामिल हुए थे। जबकि एक विधायक और महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार विदेश यात्रा पर हैं। वो बुधवार को मुंबई पहुंच सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ विधायक सुभाष धोटे बैठक में इसलिए शामिल नहीं हो सके थे वो मुंबई आने के लिए रास्ते में थे।
उद्धव से भी कर सकते हैं मुलाकात
कमलनाथ अपने मुंबई दौरे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि उससे पहले उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बता दें कि शिवसेना के सीनियर लीडर एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र की सरकार खतरे में आ गई है। शिदें ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायकों का समर्थन है जो इस वक्त अमस में हैं। बताया जा रहा है कि 40 में 33 विधायक शिवसेना के हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वो सत्ता के लिए पार्टी को धोखा नहीं देंगे। लेकिन उनकी शर्त है कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का साथ छोड़कर भाजपा के साथ राज्य में गठबंधन करे।
इसे भी पढ़ें- क्यों नाराज हुए उद्धव के करीबी एकनाथ शिंदे, माने जाते हैं ठाकरे परिवार के बाद सबसे ताकतवर 'शिवसैनिक'