
मुंबई. मुंबई. महाराष्ट्र की सियायत में भूचाल आया हुआ है, शिवसेना सरकार के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के कारण महा अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) के इस्तीफे की अटकलों के बीच उद्धव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उधर प्रदेश की राजनीति में चल रहे संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ( governor bhagat singh koshyar) कोरोना संक्रमित (covid positive) पाए गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुंबई के एच.एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती राज्यपाल
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद राजभवन के स्टॉफ ने उन्हें इलाज के लिए आज मुंबई के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की स्पेशल एक टीम उनकी देखरेख कर रही है। राज्यपाल ने खुद के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।
40 विधायकों के साथ सूरत से असम पहुंचे एकनाथ शिंदे
बता दें कि महाराष्ट्र में चल रही सियासी घमासान के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा है कि उनके पास 40 विधायक हैं और वे सभी को लेकर सूरत से बुधवार सुबह 6 बजे असम चले गए हैं। इस दौरान उन्होंने सूरत एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिंदुत्व से समझौता नहीं कर सकता हूं। शिवसेना को सत्ता चाहिए तो एनसीपी और कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाए।
संजय राउत बोले-सत्ता जानी है तो चली जाए...समझौता नहीं करेंगे...
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा सत्ता जाएगी, लेकिन पार्टी की प्रतिष्ठा से समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने दावा किया है कि बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे से उनकी बुधवार सुबह 1 घंटे तक बातचीत हुई है। वे हमारे दोस्त हैं और कहीं नहीं जाने वाले हैं। इसी दौरान बताया जा रहा है कि सीएम ठाकरे शरद पवार और कांग्रेस नेता कमलनाथ से मीटिंग करेंगे, जहां वह आगे की रणनीति बनाएंगे।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।