73 साल में बहादुरी, ATM लूटने पहुंचे बदमाशों को पत्थर मार-मारकर खदेड़ा

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पड़ेगांव इलाके स्थित मिसबाह कॉलोनी में नेशनल बैंक के एटीएम में लगभग 14 लाख रुपए थे। घटना के वक्त वहां कोई सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद नहीं था।

औरंगाबाद. उम्र का हिम्मत से कोई वास्ता नहीं। बहादुरी किसी भी आयु में दिखाई जा सकती है। ऐसा ही कुछ औरंगाबाद में पड़ेगांव इलाके स्थित मिसबाह कॉलोनी में दिखने को मिला। यहां नेशनल बैंक के ATM को लूटने पहुंचे लुटेरों को 73 साल के एक बुजुर्ग ने पत्थर मार-मारकर खदेड़ दिया। हालांकि जवाबी पत्थरबाजी में बुजुर्ग भी घायल हो गए, लेकिन उन्होंने ATM नहीं लुटने दिया।
 
घटना रविवार तड़के की है। बताते हैं कि ATM में लगभग 14 लाख रुपए थे। उस समय वहां कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। माना जा रहा है कि लुटेरे दो से ज्यादा थे। उन्होंने गैस कटर का इस्तेमाल करके ATM काट लिया था। लेकिन इससे पहले की पैसा निकालते, बुजुर्ग की नजर उन पर पड़ गई।
 
शेख अहमद पास की एक इमारत में वॉचमैन हैं। ATM में खटपट की आवाज सुनकर शेख वहां पहुंच गए थे। अहमद ने तुरंत 100 नंबर मिलाया, लेकिन पुलिस कंट्रोल रूम से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। आखिरकार अहमद ने लुटेरों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। बाद में अहमद ने वहां पुलिस पेट्रोलिंग टीम को इसकी जानकारी दी। कैंट पुलिस के रेकॉर्ड के मुताबिक, CCTV से पहचान करके आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts