हादसे के वक्त 100 km/h की रफ्तार से दौड़ रही थी साइरस मिस्त्री की कार, टक्कर से पहले अनाहिता ने लगाया था ब्रेक

जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज के अधिकारियों ने बताया है कि हादसे का शिकार होने के समय साइरस मिस्त्री की कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। ड्राइव कर रही अनाहिता ने ब्रेक भी लगाया था। 
 

मुंबई। 4 सितंबर को टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की कार हादसे में मौत हो गई थी। दोनों मर्सिडीज बेंज कार में सवार थे। कार को विस्तृत जांच के लिए मुंबई स्थित मर्सिडीज के वर्कशॉप में लाया जाएगा। इस बीच कंपनी के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी। 

हादसे के बाद मर्सिडीज के अधिकारियों ने पालघर में दुर्घटनास्थल चरोटी पुल जाकर क्षतिग्रस्त कार का इवेंट डेटा रिकॉर्डर लिया था। मर्सिडीज ने गुरुवार को पुलिस को अंतरिम रिपोर्ट दी। इसमें कहा गया है कि मर्सिडीज बेंज कार को करीब 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाया जा रहा था। कार के सूर्या नदी पर बने पुराने पुल के रेलिंग से टकराने से एक सेकंड पहले यह डाटा रिकॉर्ड हुआ था। इसमें कहा गया कि टक्कर से ठीक पहले अनाहिता ने ब्रेक लगाया था, जिससे टकराते समय कार की रफ्तार 89 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।

Latest Videos

साइरस मिस्त्री और जहांगीर ने नहीं लगाया था सीट बेल्ट
जांच के बाद पुष्टि हुई थी कि साइरस मिस्त्री और जहांगीर कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे। उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। आगे की सीट पर बैठी अनाहिता और डेरियस ने सीट बेल्ट लगाया था। टक्कर के वक्त एयरबैग्स खुले थे, लेकिन हेड रेस्ट नहीं होने के कारण उन्हें जानलेवा चोट लगी। टक्कर के वक्त पीछे की सीट पर बैठे लोग आगे की ओर उछल गए थे।

यह भी पढ़ें- गडकरी ने सड़कों को लेकर कही ये चौंकाने वाली बात, क्या वाकई इस वजह से हादसे का शिकार हुई साइरस मिस्त्री की कार?

80 km/h के हिसाब से बनी है सड़क
पुलिस सूत्रों ने कहा कि चूंकि कार अब पुलिस की हिरासत में है, इसलिए अगले सप्ताह मलबे को वर्कशॉप में ले जाने से पहले कोर्ट की अनुमति ली जाएगी। पालघर जिला कलेक्टर गोविंद बोडके ने गुरुवार को विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ सड़क सुरक्षा बैठक बुलाई। गोविंद बोडके ने कहा कि नेशनल हाईवे को 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कलेक्टर ने जिले से होकर गुजरने वाले 110 किलोमीटर लंबे राजमार्ग का सुरक्षा ऑडिट कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में एनएच पर नौ ब्लैक स्पॉट हैं। इनमें से प्रत्येक का निरीक्षण किया जाएगा और इसे दूर करने के लिए उपाय किए जाएंगे। जिस जगह मिस्त्री और जहांगीर की मौत हुई वह दुर्घटना स्थल ब्लैक स्पॉट नहीं है।

यह भी पढ़ें- जिस आतंकी याकूब मेनन ने 257 लोगों को मौत की नींद सुलाया, उसकी कब्र पर लगाई लाइटिंग-फूलों से की सजावट

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच