
महाराष्ट्र. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार ने महाराष्ट्र के राशन कार्ड धारकों के लिए दिवाली पैकेज की घोषणा की है। एक सरकारी प्रस्ताव जारी कर राज्य के 1.5 करोड़ राशन कार्ड धारकों के लिए दिवाली पैकेज योजना के तहत 513 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए स्पेशल दिवाली पैकेज की घोषणा की है। इसके अन्तर्गत उन्हें सिर्फ सौ रूपये में एक लीटर ताड़ के तेल के अलावा एक-एक किलो रवा, चीनी और चने की दाल मिलेंगे। इस निर्णय से एक करोड 70 लाख परिवार को लाभ मिलने की संभावना है। इस पर लगभग 513 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है। इस निर्णय को दो दिन पूर्व ही राज्य मंत्रिमंडल ने अनुमोदित किया था। इस पैकेज को महीने की किसी तारीख को खरीदा जा सकता है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।