शिंदे गुट के बालासाहेबांची शिवसेना को मिला नया सिंबल, 'दो तलवारें और ढाल' होगा नया चुनाव चिह्न

महाराष्ट्र शिवसेना के दूसरे गुट यानी शिवसेना शिंदे गुट को नया सिंबल अलॉट कर दिया गया है। एक दिन पहले उद्धव ठाकरे गुट को पार्टी का नया नाम व सिंबल अलॉट किया था। शिंदे के गुट को बालासाहेबांची शिवसेना नाम मिला था।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 11, 2022 2:46 PM IST / Updated: Oct 11 2022, 08:21 PM IST

Shiv Sena Shinde group alloted symbol: महाराष्ट्र शिवसेना के दूसरे गुट यानी शिवसेना शिंदे गुट को नया सिंबल अलॉट कर दिया गया है। एक दिन पहले उद्धव ठाकरे गुट को पार्टी का नया नाम व सिंबल अलॉट किया था। शिंदे के गुट को बालासाहेबांची शिवसेना नाम मिला था। मंगलवार को शिंदे गुट को 'दो तलवारें और ढाल' सिंबल आवंटित कर दिया है। दरअसल, शिंदे गुट ने 'दो तलवारें और ढाल' की मांग की थी लेकिन यह सिंबल फ्री सिंबल की श्रेणी में नहीं था। चुनाव आयोग ने 2004 में इस सिंबल को पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूवमेंट को आवंटित किया था। लेकिन इसको आयोग ने मंगलवार को फ्री करके शिंदे गुट को आवंटित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

ठाकरे गुट को सोमवार को अलॉट हुआ था नया सिंबल मशाल

Latest Videos

शिवसेना ठाकरे गुट को सोमवार को चुनाव आयोग ने नया सिंबल अलॉट कर दिया था। सोमवार को ही दोनों गुटों को नया नाम मिला। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट द्वारा चुनाव आयोग को उपलब्ध कराए गए विकल्पों में एक चिह्न अलॉट कर दिया गया है। ठाकरे गुट को मशाल सिंबल मिला है। अंधेरी पूर्व उप चुनाव में ठाकरे गुट इस चुनाव चिह्न से प्रचार कर सकता है। 

दोनों गुटों को नया नाम भी मिला

शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े को अब शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नाम से जाना जाएगा। जबकि नया सिंबल मशाल होगा। चुनाव आयोग ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को बालासाहेबांची शिवसेना (बालासाहेब की शिवसेना) कहा जाएगा। 

शनिवार को शिवसेना का चुनाव चिह्न हो गया था सील

शिवसेना की लड़ाई चुनाव आयोग में पहुंचने के बाद चुनाव चिह्न को शनिवार को सील कर दिया गया था। दरअसल, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुटों ने खुद को असली शिवसेना बताते हुए सिंबल और पार्टी के नाम पर दावा किया है। इसी बीच मुंबई अंधेरी पूर्व उप चुनाव के ऐलान के बाद शिंदे गुट ने सिंबल को लेकर एक बार फिर दावा किया। शनिवार को आयोग ने फैसला करते हुए दोनों गुटों पर तीर-धनुष के इस्तेमाल पर रोक लगाते हुए शिवसेना के चुनाव चिह्न को सीज कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

Swiss Bank में भारतीय अकाउंट्स की डिटेल लिस्ट मिली, स्विटजरलैंड ने 101 देशों के 34 लाख अकाउंट्स किया शेयर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर