कार पर यूं चढ़ा गया ट्रक कि उड़ गए परखच्चे, चीख-चीखकर वही दम तोड़ गए एक ही फैमिली के चार लोग

यह भीषण हादसा शुक्रवार को दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुआ था। कार में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों के अलावा ड्राइवर सहित दो अन्य लोग भी थे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 1:53 PM IST

पानीपत, हरियाणा. एक दुर्घटना ने हंसते-खेलते पूरे परिवार को खत्म कर दिया। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे  दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुआ था। कार टोल प्लाजा पर लाइन में खड़ी थी, तभी बेकाबू ट्रक ने पीछे से आकर उसे भीषण टक्कर दे मारी। इससे कार आगे खड़े टैंकर में जा धंसी। कार में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे थे। उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। तीन लोगों ने कार के अंदर ही ही दम तोड़ दिया। एक बच्चे को जैसे ही कार से निकाला गया, उसने भी अंतिम सांस ले ली। यह हादसा देखकर वहां मौजूद लोगों के दिल दहल गए। कुछ देर तक तो लोगों के दिमाग ने काम ही नहीं किया। इसके बाद कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। कार में दो अन्य लोग भी बैठे थे। वे गंभीर रूप से घायल हैं। यह परिवार शिमला का रहने वाला था।


चंद सेकंड में बिखर गईं खुशियां..
बताते हैं कि कार में शिमला हाईकोर्ट के वकील ललित शर्मा की पत्नी सरिता शारदा, पत्नी की बहन मृदुला, छोटे भाई की पत्नी शिवानी शर्मा, शिवानी के बेटे करीब 14 वर्षीय शोभित और 18 वर्षीय सनातन सहित चालक शामिल हैं। ललित शर्मा ने बताया कि ये सभी उनके छोटे बेटे सहज शर्मा को दिल्ली छोड़कर चंडीगढ़ के रास्ते वापस शिमला आ रहे थे। घटना के वक्त टोल प्लाजा पर कोई एम्बुलेंस नहीं थी। लोगों ने बड़ी मुश्किल से एक ट्रैक्टर और क्रेन के जरिये कार को तोड़कर उसमें फंसे लोगों को निकाला।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
UPI से क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर 2024 से बदल जाएंगे ये 10 नियम
Israel Hezbollah War: Hassan Nasrallah के शरीर पर नहीं कोई निशान, फिर कैसे हुई मौत?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story