कार पर यूं चढ़ा गया ट्रक कि उड़ गए परखच्चे, चीख-चीखकर वही दम तोड़ गए एक ही फैमिली के चार लोग

यह भीषण हादसा शुक्रवार को दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुआ था। कार में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों के अलावा ड्राइवर सहित दो अन्य लोग भी थे।

पानीपत, हरियाणा. एक दुर्घटना ने हंसते-खेलते पूरे परिवार को खत्म कर दिया। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे  दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुआ था। कार टोल प्लाजा पर लाइन में खड़ी थी, तभी बेकाबू ट्रक ने पीछे से आकर उसे भीषण टक्कर दे मारी। इससे कार आगे खड़े टैंकर में जा धंसी। कार में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे थे। उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। तीन लोगों ने कार के अंदर ही ही दम तोड़ दिया। एक बच्चे को जैसे ही कार से निकाला गया, उसने भी अंतिम सांस ले ली। यह हादसा देखकर वहां मौजूद लोगों के दिल दहल गए। कुछ देर तक तो लोगों के दिमाग ने काम ही नहीं किया। इसके बाद कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। कार में दो अन्य लोग भी बैठे थे। वे गंभीर रूप से घायल हैं। यह परिवार शिमला का रहने वाला था।


चंद सेकंड में बिखर गईं खुशियां..
बताते हैं कि कार में शिमला हाईकोर्ट के वकील ललित शर्मा की पत्नी सरिता शारदा, पत्नी की बहन मृदुला, छोटे भाई की पत्नी शिवानी शर्मा, शिवानी के बेटे करीब 14 वर्षीय शोभित और 18 वर्षीय सनातन सहित चालक शामिल हैं। ललित शर्मा ने बताया कि ये सभी उनके छोटे बेटे सहज शर्मा को दिल्ली छोड़कर चंडीगढ़ के रास्ते वापस शिमला आ रहे थे। घटना के वक्त टोल प्लाजा पर कोई एम्बुलेंस नहीं थी। लोगों ने बड़ी मुश्किल से एक ट्रैक्टर और क्रेन के जरिये कार को तोड़कर उसमें फंसे लोगों को निकाला।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य