
मुंबई. यह कहानी एक ऐसी मां की है, जिसे उसके ही नशेड़ी बेटे ने मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, हत्या के बाद उसने पश्चाताप का ड्रामा किया। दरगाह पहुंचा और अपने गुनाहों की माफी मांगी। इसके बाद घर आकर आराम से सो गया,जबकि पास में ही मां की लाश पड़ी थी। बेटे ने अगले दिन मां के जेवर बेचकर अपनी गिरवी रखी स्कूटी छुड़वाई और बचे पैस गर्लफ्रेंड को नये साल का जश्न मनाने दे दिए। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इस मामले का खुलासा दो दिन पहले हुआ। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।
सीसीटीवी फुटेज से सामने आया मामला
यह हत्याकांड मुंबई के घाटकोपर इलाके में हुआ। घटना 28 दिसंबर की है। लेकिन यह मामला दो दिन पहले सामने आ सका। 33 वर्षीय मोहम्मद शफी सोहेल शेख ने मां की हत्या के बाद शव को घर में ही छोड़ दिया था। इसके बाद वो दरगाह चला गया। घटना के अगले दिन भी वो लाश के पास सोता रहा। कुछ दिन पहले पुलिस को सड़क किनारे एक लाश मिली थी। जब पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले तब आरोपी एक स्कूटी पर भारी सामान लादे जाते दिखाई दिया। हालांकि फुटेज इतने धुंधले थे कि पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने पड़ताल की, तब मालूम चला कि स्कूटर कुर्ला पश्चिम में महाजन वाडी से आया था। पुलिस ने वहां जाकर पड़ताल की, तो मालूम चला कि वहां से 53 साल की बदरुन्निसा मोहम्मद शेख गायब हैं।
नशे ने बना दिया मां का हत्यारा
पुलिस ने जब बेटे से पूछताछ की, तो उसने गुमराह करने की कोशिश की। उसने बताया कि मां दिल्ली गई है। हालांकि बाद में टूट गया। पुलिस के मुताबिक, सोहेल शेख 2018 में कुवैत से वापस आया था। यहां जब उसे कोई काम नहीं मिला, तो वो डिप्रेशन में आ गया। उसे नशे की लत लग गई। इसके चलते उसका मां से रोज झगड़ा होने लगा। मृतका ब्यूटिशियन थी और टिफिन सेंटर चलाती थी। उल्लेखनीय है कि 28 दिसंबर को बेटे ही उनका गला दबा दिया था। 30 दिसंबर की रात उसने बेडशीट में मां का शव बांधा और स्कूटर पर लादकर फेंक आया। आरोपी को मां के जेवर बेचने पर 40 हजार रुपए मिले थे। इसमें से 25 हजार उसने अपनी प्रेमिका को दे दिए थे।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।