कुत्ते को बांधते वक्त बिगड़ा संतुलन, तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत

मृतक के परिजनों ने बताया कि हम सभी रात को खाना खाने के बाद वॉक पर गए थे। जब हम वहां से लौटे तो हमारा कुत्ता आवाजें निकाल रहा था और घर में दौड़ रहा था। गायत्री के पिता ने उससे कुत्ते को बालकनी में बांधने को कहा। वह कुत्ते को बांध ही रही थी कि उसका बैलेंस बिगड़ गया और तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई।

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2020 10:50 AM IST

पुणे. गुरूवार रात पुणे में तीसरी मंजिल के बॉलकनी से गिरने पर ग्यारवी की छात्रा की मौत हो गई। यह घटना तब हुआ जब वह अपने कुत्ते को बांधने की कोशिश कर रही थी। मृतक अपने परिवार के साथ राम राज सोसाइटी में रहती थी।

कुत्ते को बांधते वक्त बैलेंस बिगड़ा

मृतक के परिजनों ने बताया कि हम सभी रात को खाना खाने के बाद वॉक पर गए थे। जब हम वहां से लौटे तो हमारा कुत्ता आवाजें निकाल रहा था और घर में दौड़ रहा था। गायत्री के पिता ने उससे कुत्ते को बालकनी में बांधने को कहा। वह कुत्ते को बांध ही रही थी कि उसका बैलेंस बिगड़ गया और तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

कुछ समय पहले ही परिवार के साथ खाई थी आईस्क्रीम

गायत्री के पिता ने बताया कि यह घटना इतने जल्दी हुई कि हमें समझने का मौका ही नहीं मिला। गायत्री के पिता ने भावुक होकर बताया कि वॉक पर जाते समय वह खुश थी। उसने आईस्क्रीम की इच्छा जताई थी इसके बाद हम सबने साथ में आईस्क्रीम भी खाई। उन्होंने बताया वह हमेशा ही खुशमिजाज और पढ़ने वाली लड़की थी। गायत्री के चाचा ने बताया कि गायत्री को घर में, पड़ोस में और उसके दोस्त सभी पसंद करते थे। 

दोस्तों को घटना पर यकीन नहीं 

गायत्री की दोस्त श्रुतिका पाठक ने बताया इस घटना ने हम सभी दोस्तों को चौंका दिया है। गायत्री को सभी दोस्त पसंद करते थे और उसका नेचर भी अच्छा था। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

Share this article
click me!