'KHANSAAB को हीरो वाली बाइक भी चलाना है, पर ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं करने'

बाइक को 'शान की सवारी' समझिए..लेकिन ट्रैफिक नियमों को तांक पर रखना भारी पड़ सकता है। इस युवक की जेब पर भी भारी पड़ गया। जानिए..क्या है माजरा...

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 1:30 PM IST

पुणे, महाराष्ट्र. बाइक कोई शादी की बग्गी नहीं है, जिसे आप मनमाफिक सजा-संवार लें। गाड़ियों की नेम प्लेट नंबर लिखने के लिए होती है, अपना रुतबा दिखाने के लिए नहीं। इस युवक ने बाइक की नेम प्लेट पर अपनी शान दिखाने KHANSAAB लिखवा रखा था। यह वहां से गुजर रहे एक शख्स ने देख लिया। उसने फोटो खींचकर अपने ट्वीटर पर पोस्ट कर दिया। इसके साथ ही उसे ट्रैफिक पुलिस को भी टैग कर दिया। ट्रैफिक पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लिया और ट्ववीटर पर मजेदार रिप्लाई करते हुए KHANSAAB की बाइक का चालान काटकर उसे पोस्ट कर दिया।

ट्वीटर ने लिखा था- 'खानसाहब बिना हेलमेट के फैंसी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहे हैं, इन पर जरूरी कार्रवाई की जाए।'

 

पुणे पुलिस ने दिया रिप्लाई-'खान साहब को कूल भी बनना है, खान साहब को हेयर स्टाइल भी दिखाना है, खान साहब को हीरो वाली बाइक भी चलाना है, पर खान साहब को ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं करना, ऐसे कैसे चलेगा खान साहब।'

पुणे पुलिस की इस कार्रवाई की तारीफ हो रही है। लोगों का मानना है कि निश्चच ही इससे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सबक मिलेगा।

Share this article
click me!