मां आइरिश, पिता भारतीय; आज की तारीख में आयरलैंड का PM है भारत का ये लाल

Published : Dec 31, 2019, 12:02 PM IST
मां आइरिश, पिता भारतीय; आज की तारीख में आयरलैंड का PM है भारत का ये लाल

सार

आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर नए साल का उत्सव मनाने के लिए गोवा पहुंच गए हैं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह भारत की निजी यात्रा पर हैं और उत्तरी गोवा जिले में एक रिसॉर्ट में रुकेंगे  

पणजी: आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर नए साल का उत्सव मनाने के लिए गोवा पहुंच गए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह भारत की निजी यात्रा पर हैं और उत्तरी गोवा जिले में एक रिसॉर्ट में रुकेंगे।

उन्होंने बताया कि रिसॉर्ट के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारी ने कहा, ''प्रधानमंत्री वराडकर पूरी तरह से निजी यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा के दौरान किसी तरह के आधिकारिक कार्यक्रम की योजना नहीं है। वह अपने परिवार के साथ एक जनवरी तक गोवा में रहेंगे।''

अधिकारी ने बताया कि वह एक जनवरी को दोपहर बाद डैबोलिम हवाईअड्डे से अपने देश के लिए रवाना हो जाएंगे। रविवार को वराडकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के सिंधदुर्ग जिले में स्थित अपने पैतृक गांव वराड गए थे।

2017 में बने थे आयरलैंड के प्रधानमंत्री 

वराडकर जून 2017 में आयरलैंड के प्रधानमंत्री बने थे। पैतृक गांव की यह उनकी पहली यात्रा है। उनके पिता अशोक वराडकर डॉक्टर थे और 1960 के दशक में ब्रिटेन चले गए थे। वराडकर ने ग्रामीणों के साथ अपनी बातचीत में कहा, ''भारत की यह मेरी पांचवीं यात्रा है लेकिन वराड गांव पहली बार आया हूं जहां मेरे दादा और पापा बडे़ हुए। यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है।''

उन्होंने कहा कि वह कुछ मराठी शब्द भी जानते हैं, लेकिन बातचीत के लिए यह पर्याप्त नहीं है। वह अपने पैतृक गांव में ग्राम देवता के मंदिर भी गए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका सम्मान किया।

वराडकर ने कहा कि उनके लिए यह एक 'विशेष क्षण' है क्योंकि वराड में उनके परिवार की तीन पीढ़ियां एकत्र हुई हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंसानियत शर्मसारः साहूकार का कर्ज चुकाने के लिए किसान ने 8 लाख में बेच दी किडनी!
महाराष्ट्र सरकार ने क्यों बंद करवा दिए Ola Electric के 75 शोरूम?