अब महाराष्ट्र में एकनाथ सरकारः शिंदे के समर्थन में पड़े 164 वोट, उद्धव ठाकरे के करीबी MLA ने भी किया सपोर्ट

महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन एकनाश शिंदे ने सदन में अपना बहुमत साबित किया। महाराष्ट्र की सत्ता में बने रहने के लिए शिंदे को 144 विधायकों के समर्थन की जरूरत थी। उनके सपोर्ट में 164 वोट मिले। 

मुंबई. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे से बगावत कर सीएम बने एकनाथ शिंदे को आज (सोमवार, 04 जुलाई) विधानसभा में फ्लोर टेस्ट साबित कर दिया है। राज्यपाल भगत सिंह के आदेश पर महाराष्ट्र में दो दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया। सदन की कार्रवाई के पहले दिन स्पीकर का चुनाव हुआ था। दूसरे दिन शिंदे को सदन में अपना बहुमत साबित किया। उनके सपोर्ट में 164 वोट पड़े हैं।  महाराष्ट्र की सत्ता में बने रहने के लिए शिंदे को 144 विधायकों के समर्थन की जरूरत थी। बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं जिनमें से एक सीट खाली है। (फोटो सोर्स- PTI)

maharashtra floor test Updates

Latest Videos

स्पीकर के चुनाव में मिले थे 164 वोट
रविवार को विधानसभा में स्पीकर के लिए वोटिंग हुई थी। इस वोटिंग में शिंदे गुट और बीजेपी के कैंडिडेट राहुल नार्वेकर को कुल 164 वोट मिले। वहीं, उद्ध ठाकरे खेमे और विपक्ष के उम्मीदवार राहुल साल्वे को केवल 107 वोट मिले थे। 

उद्धव ठाकरे को झटका
विधानसभा अध्यक्ष बनते ही राहुल नार्वेकर ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका दिया था। उन्होंने विधानसभा में उद्धव गुट के नेता अजय चौधरी और चीफ व्हिप सुनील प्रभु की मान्यता रद्द कर दिया है। वहीं, एकनाथ शिंदे के गुट के नेताओं ने आदित्य ठाकरे समेत 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग स्पीकर से की है। हालांकि अभी तक स्पीकर ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है। 

शरद पवार ने कहा- चुनाव की तैयारी करो
वहीं, दूसरी तरफ एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपने विधायकों के साथ बैठक की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इस बैठक में कहा कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी ऐसे में सभी लोग चुनाव की तैयारी में जुट जाओ। बता दें कि एकनाश शिंदे के बगावत के बाद उद्धव ठाकरे ने 29 जून को महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, 30 जून को बीजेपी के समर्थन से एकनाथ शिंदे ने राज्य के नए सीएम के रूप में शपथ ली थी। 

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में शिंदे गुट ने स्पीकर पद पर कब्जा कर एक साथ कई मोर्चों पर उद्धव की सेना को दी मात? 

Share this article
click me!

Latest Videos

बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल