अब महाराष्ट्र में एकनाथ सरकारः शिंदे के समर्थन में पड़े 164 वोट, उद्धव ठाकरे के करीबी MLA ने भी किया सपोर्ट

Published : Jul 04, 2022, 09:15 AM ISTUpdated : Jul 04, 2022, 11:58 AM IST
अब महाराष्ट्र में एकनाथ सरकारः शिंदे के समर्थन में पड़े 164 वोट, उद्धव ठाकरे के करीबी MLA ने भी किया सपोर्ट

सार

महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन एकनाश शिंदे ने सदन में अपना बहुमत साबित किया। महाराष्ट्र की सत्ता में बने रहने के लिए शिंदे को 144 विधायकों के समर्थन की जरूरत थी। उनके सपोर्ट में 164 वोट मिले। 

मुंबई. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे से बगावत कर सीएम बने एकनाथ शिंदे को आज (सोमवार, 04 जुलाई) विधानसभा में फ्लोर टेस्ट साबित कर दिया है। राज्यपाल भगत सिंह के आदेश पर महाराष्ट्र में दो दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया। सदन की कार्रवाई के पहले दिन स्पीकर का चुनाव हुआ था। दूसरे दिन शिंदे को सदन में अपना बहुमत साबित किया। उनके सपोर्ट में 164 वोट पड़े हैं।  महाराष्ट्र की सत्ता में बने रहने के लिए शिंदे को 144 विधायकों के समर्थन की जरूरत थी। बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं जिनमें से एक सीट खाली है। (फोटो सोर्स- PTI)

maharashtra floor test Updates

  • सदन में वोटिंग के दौरान उद्धव ठाकरे के करीबी संजय बांगड़ ने शिंदे के समर्थन में वोट डाला।
  • शरद पवार के करीबी और शेकपा के विधायक श्याम सुंदर ने भी शिंदे सरकार को सपोर्ट किया।
  • सदन की कार्रवाई में नहीं पहुंचे 5 कांग्रेस के विधायक
  • एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत के दौरान बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एकनाथ शिंदे के पक्ष में 164 वोट मिले। 
  • स्पीकर ने वोट विभाजन के लिए सदस्यों को खड़े होने के लिए कहा।
  • ध्वनि मत के बाद विश्वास मत के प्रस्ताव पर विपक्ष ने वोट बंटवारे की मांग की अध्यक्ष ने जिसकी अनुमति दे दी।
  • महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार और शिवसेना के भरत गोगावले ने विश्वास मत प्रस्तावित किया।
  • फ्लोर टेस्ट से पहले शिवसेना को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा। शिवसेना ने स्पीकर के फैसले के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने उस याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया।

स्पीकर के चुनाव में मिले थे 164 वोट
रविवार को विधानसभा में स्पीकर के लिए वोटिंग हुई थी। इस वोटिंग में शिंदे गुट और बीजेपी के कैंडिडेट राहुल नार्वेकर को कुल 164 वोट मिले। वहीं, उद्ध ठाकरे खेमे और विपक्ष के उम्मीदवार राहुल साल्वे को केवल 107 वोट मिले थे। 

उद्धव ठाकरे को झटका
विधानसभा अध्यक्ष बनते ही राहुल नार्वेकर ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका दिया था। उन्होंने विधानसभा में उद्धव गुट के नेता अजय चौधरी और चीफ व्हिप सुनील प्रभु की मान्यता रद्द कर दिया है। वहीं, एकनाथ शिंदे के गुट के नेताओं ने आदित्य ठाकरे समेत 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग स्पीकर से की है। हालांकि अभी तक स्पीकर ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है। 

शरद पवार ने कहा- चुनाव की तैयारी करो
वहीं, दूसरी तरफ एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपने विधायकों के साथ बैठक की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इस बैठक में कहा कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी ऐसे में सभी लोग चुनाव की तैयारी में जुट जाओ। बता दें कि एकनाश शिंदे के बगावत के बाद उद्धव ठाकरे ने 29 जून को महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, 30 जून को बीजेपी के समर्थन से एकनाथ शिंदे ने राज्य के नए सीएम के रूप में शपथ ली थी। 

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में शिंदे गुट ने स्पीकर पद पर कब्जा कर एक साथ कई मोर्चों पर उद्धव की सेना को दी मात? 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी