मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में 61 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले, BEST के चालक समेत 60 कर्मचारी भी संक्रमित

Published : Jan 05, 2022, 01:18 PM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 01:41 PM IST
मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में 61 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले, BEST के चालक समेत 60 कर्मचारी भी संक्रमित

सार

महाराष्ट्र में दो लहरों के बाद अब फिर कोरोना कहर पा रहा है। यहां मुंबई के जेजे अस्पताल में 61 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उससे आशंका है कि प्रतिदिन 30 हजार तक मरीज मिल सकते हैं। मुंबई में BEST के बस चालकों समेत 60 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। 

मुंबई। महाराष्ट्र में दो लहरों के बाद अब फिर कोरोना कहर पा रहा है। यहां मुंबई के जेजे अस्पताल में 61 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने बताया कि राज्य में अब तक 180 डॉक्टर संक्रमित हो गए हैं। इसमें जेजे हॉस्पिटल में 61, तिलक हॉस्पिटल में 35, केईएम हॉस्पिटल में 40 और नायर में 35 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि प्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है।

इस बीच, राज्य के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने पीजी प्रवेश प्रक्रिया में देरी का विरोध किया। उनका कहना है कि ये डॉक्टर्स इमरजेंसी और कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। पिछली दो लहरों में कई डॉक्टर्स ने कोरोना संक्रमण का अनुबंध किया था। अब वायरस ज्यादा तेजी से फैल रहा है और डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने मैन पावर बढ़ाने की समस्या का समाधान करने के लिए रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांगों पर विचार करने के लिए कहा है।

बस चालकों समेत 60 कर्मचारी संक्रमित, अमिताभ के घर भी कोरोना
महाराष्ट्र में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उससे आशंका है कि प्रतिदिन 30 हजार तक मरीज मिल सकते हैं। मुंबई में BEST के प्रवक्ता के अनुसार, बस चालकों समेत 60 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का एक स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गया है। घर पर काम करने वाले कुल 31 स्टाफ का रविवार को कोरोना टेस्ट कराया गया था। 

आज नई गाइडलाइंस जारी हो सकती है
मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 10,860 मरीज मिलने के बाद से उम्मीद है कि सरकार आज यानी बुधवार को नई गाइडलाइंस जारी कर सकती है। उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की उपस्थिति में मुंबई में कोरोना टास्क फोर्स और स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विशेषज्ञों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक अहम बैठक हुई। इसमें जो उपाय और प्रतिबंध लाने के सुझाव आए, उन्हें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास विचार के लिए भेजा गया। शाम तक इन सुझावों के आधार पर मुख्यमंत्री फैसले लेंगे।

मुंबई में कोरोना ऐसे होगा खत्म: 1 मरीज तो पूरी मंजिल और 10 मिले तो बिल्डिंग होगी सील, पढ़िए BMC की नई गाइडलाइन

Mumbai में कोरोना ने डराया, 24 घंटे के अंदर ही 10,860 नए केस, दो की मौत

Bulli Bai App Case में बड़ी कार्रवाई, मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एक और आरोपी को हिरासत में लिया

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत
Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा