इस राज्य से आई कोरोना की सबसे डरावनी तस्वीर, एक बेड पर 2 मरीज का इलाज..यहां एक भी वेंटिलेटर खाली नहीं

Published : Apr 06, 2021, 04:29 PM IST
इस राज्य से आई कोरोना की सबसे डरावनी तस्वीर, एक बेड पर 2 मरीज का इलाज..यहां एक भी वेंटिलेटर खाली नहीं

सार

अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट अविनाश गवांडे ने बताया कि हालात इतने बुरे इसलिए हो कि यहां सिर्फ शहर ही नहीं ग्रामीण इलाकों के मरीज भी आ रहे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से भी मरीज आ रहे हैं, जिसकी वजह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना की डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं, रफ्तार इतनी तेज है कि वह रोके नहीं रुक रही है। रोज रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार 288 मामले सामने आए हैं और 155 की मौत हो गई है। संक्रमित मरीजों की संख्या के लिहाज से महाराष्ट्र दुनिया का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। आलम यह हो गया है कि कई शहरों में तो में एक भी वेंटिलेटर बेड खाली नहीं है। 

नागपुर से आई डरावनी तस्वीर
कोरोना के कहर के बीच नागपुर से एक डरावनी तस्वीर सामने आई है। जहां अस्पताल में भर्ती एक बेड पर दो-दो मरीज दिखाई दे रहे हैं। हैरान कर देने वाली यह फोटो नागपुर के GMC हॉस्पिटल की है, जहां एक बेड पर दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है। आलम यह हो गया है कि नागपुर के सभी निजी और सरकारी हॉस्पिटल फुल हो चुके हैं। यहां पर  मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में यहां सरकार ने लॉकडाउन लगाया था, जिसके बाद भी शहर के हालात नहीं सुधरे हैं। अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट अविनाश गवांडे ने बताया कि हालात इतने बुरे इसलिए हो कि यहां सिर्फ शहर ही नहीं ग्रामीण इलाकों के मरीज भी आ रहे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से भी मरीज आ रहे हैं, जिसकी वजह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

पुणे में एक भी  वैंटिलेटर बेड खाली नहीं
वहीं अगर हम पुणे शहर की बात करें तो यहां की हालत और भी भयानक है। ICU में एक भी वैंटिलेटर बेड खाली नहीं है।  पुणे महानगर पालिका के मुताबिक, बिना ऑक्सीजन के सिर्फ 693 और ऑक्सीजन के साथ 381 बेड ही खाली हैं। पुणे के ICU के 508 वैंटिलेटर बेड हैं जो पूरी तहर से भरे हुए हैं। राज्य सरकार ने यहां  नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है। बिगड़ते हालात के चलते क्रेद्र सरकार ने राज्य में 30 टीमें भेजी हैं, जो मौजूदा स्थिति का रिव्यू करेंगी। साथ ही संक्रमित केसों को रोकने के लिए भी काम करेंगी।

मुंबई की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
वहीं अगर हम मायानगरी मुंबई की बात करें तो जिस शहर में दिन से ज्यादा रात में चहल पहल होती थी अब वहां कोरोना के कहर के चलते नाइट में सन्नाटा पसरा हुआ है। क्योंकि बीएमसी ने  नाइट कर्फ्यू जो लगाकर रखा है। यहां सोमवार को 9 हजार 857 नए मरीज मिले, जबकि 21 लोगों की मौत हुई है। अब तक संक्रमण से 11 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बीएमसी ने लोगों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अपने मुख्यालय एवं अन्य दफ्तरों में लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके तहत अब कोई भी व्यक्ति बीएमसी में प्रवेश नहीं कर सकेगा। बीएमसी ने सोमवार को जारी परिपत्र में कहा है कि जनप्रतिनिधियों, अत्यावश्यक काम से आने वाले लोगों या पूर्व निर्धारित बैठकों में शामिल होने वाले लोगों को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति को कार्यालयों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंसानियत शर्मसारः साहूकार का कर्ज चुकाने के लिए किसान ने 8 लाख में बेच दी किडनी!
महाराष्ट्र सरकार ने क्यों बंद करवा दिए Ola Electric के 75 शोरूम?