महाराष्ट्र: नासिक के पास हादसे के बाद लग्जरी बस में लगी आग, 11 यात्रियों की जलकर मौत, 29 घायल

महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए। बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार अहले सुबह एक दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए। घटना नासिक शहर के बाहरी इलाके में घटी। नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका के पास लग्जरी बस की टक्कर कंटेनर ट्रक से हो गई थी, जिसके बाद बस में आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाला गया और हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

यवतमाल से मुंबई जा रही बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। स्लिपर बस में हादसे के वक्त कुछ लोग सो रहे थे। बस आग का गोला बन गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस, बस और अन्य गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया।

Latest Videos

मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख रुपए मुआवजा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। घायलों के इलाज पर होने वाला खर्च राज्य सरकार देगी। सीएम ने कहा कि मैं करीब डेढ़ घंटे से हादसे को लेकर अधिकारियों से बात कर रहा हूं। जिला अधिकारी और पुलिस अधिकारी से मेरी बात हुई है। 

हमारी पहली प्राथमिकता घायलों का इलाज है। मैंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के लिए कहा है। तीन घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गंभीर स्थिति वाले घायलों को बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहुत से घायल सिविल हॉस्पिटल में भर्ती हैं। मैंने सिविल सर्जन से बात की है और घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था का निर्देश दिया है। हादसे के कारण की जांच होगी और कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- नासिक हादसे की तस्वीरें: पूरी बस जलकर खाक, 11 लोग जिंदा जले, 50 फीट ऊपर दिखीं लपटें-लाशों को चादर में लपेटा

पीएम मोदी ने जताया दुख
नासिक में हुए बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, "नासिक में बस हादसे से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है। घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।"

यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड का बीच सड़क कार में शर्मनाक कांड: रोमांस के बाद लड़की ने जो किया वो बेहद डरावना था

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025