महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कल, उद्धव सरकार की होगी असली परीक्षा

गठबंधन की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार शनिवार को विधानसभा में विश्वास मत साबित करेगी विधान भवन के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि विश्वास मत की प्रक्रिया दोपहर बाद होगी

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2019 3:52 PM IST

मुंबई: शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार शनिवार को विधानसभा में विश्वास मत साबित करेगी। विधान भवन के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि विश्वास मत की प्रक्रिया दोपहर बाद होगी।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिये तीन दिसंबर तक का वक्त दिया है। राकांपा के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अस्थायी (प्रोटेम) अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वह भाजपा के कालिदास कोलंबकर की जगह लेंगे जिन्हें विधायकों को शपथ दिलाने के दौरान पूर्व में अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। पाटिल पूर्व में भी विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

ठाकरे के अलावा छह अन्य मंत्रियों- शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस से दो-दो - ने भी शपथ ली थी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!