दमदार नेता ही नहीं कमाल के फोटोग्राफर भी, उद्धव ठाकरे की खीचीं ये 10 तस्वीरें हैं सबूत

Published : Nov 28, 2019, 06:04 PM ISTUpdated : Nov 28, 2019, 06:38 PM IST
दमदार नेता ही नहीं कमाल के फोटोग्राफर भी, उद्धव ठाकरे की खीचीं ये 10 तस्वीरें हैं सबूत

सार

शिवसेना को चलाने में उद्धव ठाकरे की कभी सीधी रुचि नहीं थी मगर साल 1994 तक धीरे-धीरे उद्धव ठाकरे की राजनीति में एंट्री हो चुकी थी उद्धव ठाकरे को मां मीनाताई की इच्छा पर राजनीति में आना पड़ा था  

मुंबई: महाराष्ट्र के होने वाले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राजनीति में आने से पहले फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते थे। बालमोहन विद्यामंदिर से पढ़ाई के बाद उद्धव ठाकरे ने जेजे स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में दाखिला लिया था। पढ़ाई के साथ-साथ कला, ख़ासकर फोटोग्राफी की ओर, उद्धव ठाकरे का झुकाव रहा। साल 2004 उद्धव ठाकरे ने मुंबई की हवाई तस्वीरें खींची जिसकी प्रदर्शनी जहांगीर आर्ट गैलरी में लगी। फोटोग्राफी का शौक ऐसा कि उद्धव ठाकरे ने 2010 में ‘महाराष्ट्र देश’ और 2011 में ‘पहावा विट्ठल’ नाम से फोटोग्राफी की दो किताबें भी छाप दीं।

शिवसेना को चलाने में उद्धव ठाकरे की कभी सीधी रुचि नहीं थी मगर साल 1994 तक धीरे-धीरे उद्धव ठाकरे की राजनीति में एंट्री हो चुकी थी। दिलचस्पी न होने के बावजूद उद्धव ठाकरे को मां मीनाताई की इच्छा पर राजनीति में आना पड़ा और अब वें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं।

उद्धव ठाकरे द्वारा खींची गई 10 शानदार फ़ोटो  ये सभी फ़ोटो उद्धव के आधिकारिक इन्स्टाग्राम पेज से लिए गए हैं। 

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी
Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत