पत्नी से क्या रूठा पति: अपने साथ-साथ जला दिए पड़ोस के 10 घर भी, चंद मिनटों में करोड़ों की संपत्ति कर दी खाक

Published : Oct 19, 2021, 07:09 PM ISTUpdated : Oct 19, 2021, 07:11 PM IST
पत्नी से क्या रूठा पति: अपने साथ-साथ जला दिए पड़ोस के 10 घर भी, चंद मिनटों में करोड़ों की संपत्ति कर दी खाक

सार

महाराष्ट्र के सातारा से जो मामला सामने आया है वह बेहाद हैरान करने वाला है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी से लड़ाई के बाद अपने घर में आग लगा दी। इतना ही नहीं वह इतना गु्स्सा हुआ कि पड़ोस के 10 मकानों को भी जला दिया।

सातारा (महाराष्ट्र). पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटे झगड़ों की खबरें तो आती रहती हैं। लेकिन महाराष्ट्र के सातारा से जो मामला सामने आया है वह बेहाद हैरान करने वाला है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी से लड़ाई के बाद अपने घर में आग लगा दी। इतना ही नहीं वह इतना गु्स्सा हुआ कि पड़ोस के 10 मकानों को भी जला दिया। सभी को पूरी तरह राख के ढेर में तब्दील कर दिया। इस घटना में करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। वह भी एक सनकी शख्स की वजह से।

पेट्रोल छिड़क कर लगा दी घरों में आग
दरअसल, यह घटना  सातारा जिले के पाटण तालुका के मजगांव में हुई। जहां पर रहने वाले संजय पाटील नाम के युवक का अपनी पत्नी  पल्लवी के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी। इतना ही नहीं मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इसके बाद आरोपी गुस्से में पेट्रोल लाया और अपने घर पर छिड़क कर उसमें आग लगा दी। 

इसे भी पढ़ें-प्रेमी जोड़े को तड़पा-तड़पाकर दी भयानक मौत, जिसने सुना कलेजा कांप गया, 7 दिन बाद यूं मिले कंकाल

देखते ही देखते मिनटों में सब खाक
पेट्रोल के चलते मकान से तेज लपटें उठीं और इन लपटों ने पड़ोस के 10 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते इस आग ने भयानक रुप धारण कर लिया। घरों में रखे गैस सिलेंडरों की वजह से आग और तेज हो गई। कुछ ही देर में सभी मकान जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। गांव के लोगों ने गुस्से में आकर आरोपी को पकड़कर पहले तो जमकर पीटा, फिर पुलिस के हवाले किया।

इसे भी पढ़ें-डीजे पर डांस करते-करते डॉक्टर की मौत, ऐसे थिरके की फिर नहीं उठ सके..शॉकिंग वीडियो देख रह जाएंगे सन्न

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी