महाराष्ट्र: मनसे ने जारी की पहली सूची, मंत्रालय में जहर पीकर जान देने वाले किसान के बेटे को भी टिकट

राज ठाकरे की पार्टी राज्य में करीब 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इस बीच मंगलवार को पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

मुंबई. विधानसभा चुनाव में शिवसेना का खेल बिगाड़ने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी कमर कस ली है। चर्चा है कि राज ठाकरे की पार्टी राज्य में करीब 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इस बीच मंगलवार को पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 27  उम्मीदवारों के नाम हैं।

बताते चलें की मंत्रालय में जहर पीकर जान देने वाले किसान धर्मा पाटिल के बेटे नरेंद्र पाटिल को भी मनसे ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा मनसे की सूची में कुछ मौजूदा और पूर्व विधायकों का नाम है। कुछ नगर सेवकों को भी पार्टी ने विधानसभा का कैंडिडेट बनाया है। हालांकि इस सूची में पूर्व विधायक बाला नांदगावकर और नितिन सरदेसाई का नाम नहीं है जिसे लेकर फिलहाल महाराष्ट्र में हैरानी जाहिर की जा रही है । 

Latest Videos

सूची में कहां किसको टिकट?
प्रमोद पाटिल को कल्याण ग्रामीण से, प्रकाश भोईर को कल्याण पश्चिम से, पूर्व नगरसेवक संदीप देशपांडे को माहिम से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मनसे के विद्यार्थी संगठन के नेता गजानन काले को बेला पुर से टिकट दिया गया है। मनसे से पहले भाजपा और शिवसेना ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। 288 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों के साथ भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन बनाया हुआ है।

शिवसेना के प्रदर्शन पर असर 
माना जाता रहा है की चुनावों में मनसे की मौजूदगी से शिवसेना को आंशिक नुकसान पहुंचता रहा है। हालांकि अभी तक मनसे ने महाराष्ट्र की राजनीति में कोई जादुई सफलता हासिल नहीं की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका