महाराष्ट्र: मनसे ने जारी की पहली सूची, मंत्रालय में जहर पीकर जान देने वाले किसान के बेटे को भी टिकट

राज ठाकरे की पार्टी राज्य में करीब 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इस बीच मंगलवार को पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2019 3:02 PM IST

मुंबई. विधानसभा चुनाव में शिवसेना का खेल बिगाड़ने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी कमर कस ली है। चर्चा है कि राज ठाकरे की पार्टी राज्य में करीब 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इस बीच मंगलवार को पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 27  उम्मीदवारों के नाम हैं।

बताते चलें की मंत्रालय में जहर पीकर जान देने वाले किसान धर्मा पाटिल के बेटे नरेंद्र पाटिल को भी मनसे ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा मनसे की सूची में कुछ मौजूदा और पूर्व विधायकों का नाम है। कुछ नगर सेवकों को भी पार्टी ने विधानसभा का कैंडिडेट बनाया है। हालांकि इस सूची में पूर्व विधायक बाला नांदगावकर और नितिन सरदेसाई का नाम नहीं है जिसे लेकर फिलहाल महाराष्ट्र में हैरानी जाहिर की जा रही है । 

Latest Videos

सूची में कहां किसको टिकट?
प्रमोद पाटिल को कल्याण ग्रामीण से, प्रकाश भोईर को कल्याण पश्चिम से, पूर्व नगरसेवक संदीप देशपांडे को माहिम से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मनसे के विद्यार्थी संगठन के नेता गजानन काले को बेला पुर से टिकट दिया गया है। मनसे से पहले भाजपा और शिवसेना ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। 288 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों के साथ भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन बनाया हुआ है।

शिवसेना के प्रदर्शन पर असर 
माना जाता रहा है की चुनावों में मनसे की मौजूदगी से शिवसेना को आंशिक नुकसान पहुंचता रहा है। हालांकि अभी तक मनसे ने महाराष्ट्र की राजनीति में कोई जादुई सफलता हासिल नहीं की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev