Omicron के खतरे के बीच बड़ा फैसला, मुंबई में सार्वजनिक जगहों पर शाम 5 बजे के बाद एंट्री बैन, 15 जनवरी तक रोक

समुद्र तटों, खुले मैदानों, उद्यानों, पार्कों या इसी तरह के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश 15 जनवरी तक लागू रहेगा।

मुंबई : ओमिक्रान (Omicron) के संक्रमण के बीच मुंबई पुलिस बड़ा फैसला किया है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए शाम 5 बजे के बाद सार्वजनिक जगहों पर एंट्री बैन कर दी है। समुद्र तटों, खुले मैदानों, उद्यानों, पार्कों या इसी तरह के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश 15 जनवरी तक लागू रहेगा।

क्या है आदेश
जारी आदेश में कहा गया है कि CRPC की धारा 144 के तहत प्रतिबंध 15 जनवरी तक बढ़ा दिए गए हैं। मुंबई पुलिस ने नागरिकों के समुद्र तटों, ओपन ग्राउंड, सी फेसेज, सैरगाहों, उद्यानों, पार्कों और इसी तरह के सार्वजनिक स्थानों पर शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक जाने पर रोक लगा दी है।

Latest Videos

सरकार की सख्ती
इससे पहले कोरोना संकट गहराने और ओमिक्रॉन (Omicron) से पहली मौत के बाद सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने विवाह कार्यक्रम में 50 लोगों से अधिक के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है। कार्यक्रम चाहे खुले में हो या बंद जगह पर 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। राज्य सरकार के नए फैसले के अनुसार अब अंतिम संस्कार में अधिक से अधिक 20 लोग शामिल हो पाएंगे। सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक या किसी अन्य प्रकार के आयोजिन में भी 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। चाहे आयोजन खुले आकाश के नीचे हो गया किसी बंद जगह पर। सरकार ने आदेश जारी किया है कि पर्यटन स्थल, समुद्री बीच या किसी और स्थान पर धारा 144 लागू रहेगी। लोगों की भीड़ जुटने पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से पहली मौत 
ओमिक्रॉन से पहली मौत की रिपोर्ट महाराष्ट्र से आई है। मृतक की नाइजीरिया की ट्रेवेल हिस्ट्री है। ओमिक्रॉन जटिलताओं की वजह से उसे हार्ट अटैक आने की बात कही जा रही है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि ओमिक्रॉन मरीज की मौत नॉन-कोविड कारणों से हुई है। 

कोरोना के 5368 नए मामले सामने आए 
बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 5,368 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1,193 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य में कोरोना से 22 लोगों ने जान गंवाई है। 18,217 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 198 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है।

14 दिन में दोगुना हुए मरीज
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 14 दिसंबर को कोरोना के 6 हजार 481 सक्रिय मामले थे। वहीं 28 दिसंबर को सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11 हजार 492 हो गई। राज्य सरकार का कहना है कि लोगों में कोविड नियमों को लेकर अनुशासनहीनता के कारण कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Maharashtra में बढ़ी सख्ती, विवाह समारोह में 50, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होगे 20 से अधिक लोग
इसे भी पढ़ें-नए साल पर Mumbai में खालिस्तानी आतंकी हमले की आशंका, सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, अलर्ट जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar