सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी कभी भी मुंबई में भीड़भाड़ वाली जगह पर हमला कर सकते हैं। नए साल पर अलर्ट आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां और साप्ताहिक छुट्टिया रद्द कर दिए गए हैं और मुंबई में तैनात सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।

मुंबई : नए साल पर मुंबई (Mumbai) में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। खुफिया एजेंसियों ने खालिस्तानी (Khalistani) अटैक को लेकर ये अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद सभी पुलिसकर्मी की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और फिर से ड्यूटी पर बुलाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी कभी भी मुंबई में भीड़भाड़ वाली जगह पर हमला कर सकते हैं। मुंबई पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां और साप्ताहिक छुट्टिया रद्द कर दिए गए हैं और मुंबई में तैनात सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।

अलर्ट जारी, पुलिस एक्टिव
जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने यह कदम केंद्रीय एजेंसियों से यह सूचना मिलने पर उठाया है कि खालिस्तानी आतंकी नए साल के मौके पर शहर में आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 31 दिसंबर को मुंबई के सघन इलाकों में उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिल सकती है। कोरोना के चलते धारा 144 यहां पहले से ही लागू है।

रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
मुंबई में आतंकी हमले को देखते हुए रेलवे भी सतर्क हो गई है। मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर कैसर खालिद ने कहा कि मुंबई में अलर्ट के मद्देनजर मुंबई के प्रमुख स्टेशनों, दादर, बांद्रा चर्चगेट, सीएसएमटी, कुर्ला और अन्य स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को 3 हजरा से अधिक रेलवे अधिकारी तैनात किए जाएंगे।

लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील
वहीं पुलिस विभाग की ओर से लोगों को आवश्यकता न होने पर घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है। बता दें कि उत्तर भारत की तुलना में नए साल के अवसर पर मुंबई का मौसम खुशनुमा रहता है। इसलिए लोग नए वर्ष का जश्न मनाने मुंबई और गोवा की तरफ आते हैं। कुछ दिनों पहले तक कोरोना का कहर थमता दिखाई दे रहा था। इसलिए लोगों ने बहुत पहले से नववर्ष का जश्न मुंबई में मनाने की योजना बना रखी है, लेकिन अब एक तरफ कोविड की तीसरी लहर का भय बढ़ रहा है, दूसरी ओर आतंकी हमले की आशंका ने जश्न को फीका कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें-Malegaon Blast Case: गवाह के दावे से सियासी उबाल, बीजेपी बोली-कांग्रेस ने गलत तरीके से गढ़ा हिंदू आतंकवाद शब्द

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में Omicron संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार, मुंबई में नए साल की पार्टियों पर बैन