Mumbai में Covid-19 से बिगड़ रहे हालात, 24 घंटे में 15,166 नए केस,हफ्तेभर में 1300 से 15 हजार तक पहुंचा आंकड़ा

पिछले 24 घंटे की बात करें तो 15,166 नए केस सामने आए हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई है। मंगलवार को 10 हजार 860 केस सामने आए थे। इन आंकड़ों पर गौर करें तो एक ही दिन में मुंबई में 5 हजार केस बढ़ गए हैं।

मुंबई : मुंबई में अब कोरोना (corona) से हालात बिगड़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो 15,166 नए केस सामने आए हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई है। मंगलवार को 10 हजार 860 केस सामने आए थे। इन आंकड़ों पर गौर करें तो एक ही दिन में मुंबई में 5 हजार केस बढ़ गए हैं। शहर में 61 हजार 923 केस एक्टिव हैं। नए केस में 1218 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं। बाकी मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए। इसलिए वे होम क्वारंटाइन हैं।

राज्य के ये हैं हालात
वहीं, महाराष्ट्र की बात करें तो बुधवार को राज्य में 26 हजार 538 नए केस सामने आए। जबकि 8 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 5 हजार 331 मरीज कोरोना से ठीक हुए। वहीं पूरे राज्य में 87 हजार 505 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के साथ ही कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी से बढ़ रहा है। देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मरीज महाराष्ट्र में ही मौजूद हैं। राज्य में बुधवार को 144 ओमिक्रॉन के केस सामने आए। इस तरह से प्रदेश में अब तक 797 ओमिक्रॉन के मरीज सामने आए हैं। 330 मरीज ओमिक्रॉन से ठीक हो चुके हैं।

Latest Videos

90 प्रतिशत मामलों में कोई लक्षण नहीं - स्वास्थ्य मंत्री
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच सबसे बड़ी बात यह है कि 90 प्रतिशत मामलों में बीमारी का कोई लक्षण नहीं है। सिर्फ 10 फीसदी मरीजों में लक्षण नजर आ रहे हैं और उनमें से भी महज दो प्रतिशत ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत है। उन्होंने वैक्सीनेशन पर जोर दिया और कहा कि जिन्होंने अभी भी टीका नहीं लगवाया है, उन्हें तत्काल वैक्सीन लगवानी चाहिए।

एक हफ्ते में मुंबई के आंकड़े
04 जनवरी- 10860
03 जनवरी- 8082
02 जनवरी- 8063
01 जनवरी- 6347
30 दिसंबर- 3671
29 दिसंबर- 2510
28 दिसंबर- 1377

इसे भी पढ़ें-मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में 61 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले, BEST के चालक समेत 60 कर्मचारी भी संक्रमित

इसे भी पढ़ें-Mumbai में कोरोना ने डराया, 24 घंटे के अंदर ही 10,860 नए केस, दो की मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts