क्या है दिशा सालियान केस जिसने बढ़ाई केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और बेटे नितेश की मुश्किलें, आज थाने में पेशी

सार

नारायण राणे और उनके विधायक बेटे नितेश राणे पर दिशा सालियान के माता-पिता ने मीडिया प्लेटफॉर्म पर बदनाम करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस ने दिशा की मां वसंती सालियान की शिकायत पर पिछले महीने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया था

मुंबई : दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) और उनके विधायक बेटे नितेश राणे (Nitish Rane) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शनिवार को मालवानी पुलिस थाने में दोनों नेताओं को पेश होना है। बता दें कि दिशा के माता-पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने नारायण राणे को चार मार्च को बयान दर्ज कराने बुलाया था। वहीं उनके बेटे को तीन मार्च को पेश होने के लिए नोटिस थमाया था। दोनों नेताओं पर IPC की धारा 500, 509 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

नारायण-नितेश राणे पर क्या हैं आरोप
नारायण राणे और उनके विधायक बेटे नितेश राणे पर दिशा सालियान के माता-पिता ने मीडिया प्लेटफॉर्म पर बदनाम करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस ने दिशा की मां वसंती सालियान की शिकायत पर पिछले महीने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया था। बुधवार को दिशा सालियान के परिजन राज्य महिला आयोग के प्रमुख रूपाली चाकणकर से मुलाकात की और केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और बेटे नितेश राणे पर दर्ज हुई FIR, दिशा सालियन की मौत के बाद लगाए ऐसे गंभीर आरोप

'दबाव में दिशा दिशा सालियान'

 दिशा के माता-पिता का कहना है कि दिशा काम के दबाव मे थी, इसलिए उसने सुसाइड किया था। वहीं रूपाली चाकणकर का कहना है कि ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा के साथ दुष्कर्म नहीं किया गया था और वह प्रेगनेंट भी नहीं थी। दिशा के माता-पिता को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, विधायक नितेश राणे और इस संबंध में दिशा की मौत के बारे में झूठी और मानहानिकारक जानकारी देने के लिए सभी संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-अब ईडी के निशाने पर नवाब मलिक का बेटा, जानिए किस मामले में भेजा गया समन, कब तक होना है पेश

दिशा ने 8 जून 2020 को की थी आत्महत्या

दिशा सालियन ने आठ जून, 2020 को उपनगरीय मलाड स्थित एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इसके छह दिन बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदे पर झूलते मिले थे। केस के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री ने 19 फरवरी को एक सालियान की मौत के सिलसिले में कुछ दावे किए थे। इस दौरान उनके बेटे नितेश राणे भी वहां मौजूद थे। जिस पर दिशा के माता-पिता ने आपत्ति जताई थी और इससे इनकार किया था।

क्या कहा था नारायण राणे ने
नारायण राणे ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दिशा सालियन मौत वाली रात एक रेव में नहीं जाना चाहती थी। लेकिन उसे एक काली मर्सिडीज भेजकर जबरन पार्टी में बुलाया गया। यहां उसके साथ तीन-चार लोगों ने रेप किया था। फिर उसकी हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं राणे ने यह भी कहा कि इस पार्टी में एक मंत्री भी वहां अपने बॉडीगार्ड के साथ मौजूद थे। इस मामले में सुशांत सिंह ने कहा था कि वे आरोपियों को नहीं छोड़ेंगे। लेकिन मामला उजागर होने से पहले ही दिशा की हत्या कर दी गई। 

इसे भी पढ़ें-उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को बताया सांप का बच्चा, बोले- 30 साल तक दूध पिलाया, हिम्मत है तो दाऊद इब्राहीम को पकड़ो

इसे भी पढ़ें-27 प्रतिशत OBC आरक्षण के बिना होंगे महाराष्ट्र के निकाय चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट