महाराष्ट्र में बढ़ा विवाद : शिवसेना भवन के सामने मनसे का पोस्टर, राज ठाकरे को बताया बाला साहेब का असली वारिस

Published : Apr 06, 2022, 11:53 AM IST
महाराष्ट्र में बढ़ा विवाद : शिवसेना भवन के सामने मनसे का पोस्टर, राज ठाकरे को बताया बाला साहेब का असली वारिस

सार

मनसे प्रमुख ने कहा कि मैं नमाज के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन सरकार को मस्जिद के लाउडस्पीकर हटाने पर फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने लाउड स्पीकर नहीं हटवाए तो वह लोग यह काम करेंगे। 

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत इन दिनों तेजी से बदल रही है। एक तरफ महाअघाड़ी गठबंधन में मनमुटाव की खबर है तो दूसरी तरफ मेल मुलाकातों का दौर चल रहा है। इसी बीच राज ठाकरे (Raj Thackeray) की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना (Shiv Sena) भी आमने-सामने हैं। लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद के बाद अब नया विवाद शुरू हो गया है। मनसे ने दादर के शिवसेना भवन के सामने एक पोस्टर लगाया है, जिसको लेकर विवाद तो बढ़ ही गया है साथ ही सियासी चर्चा भी होने लगी है।

क्या है पोस्टर में
इस पोस्टर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने राज ठाकरे को बालासाहेब ठाकरे (Bala saheb Thackeray) का असली वारिस बताया है। पोस्टर में लिखा है-माननीय बालासाहेब, 
देखो, आपके सुपुत्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हिन्दू होकर हनुमान चालीसा गाने पर रोक लगा रहे हैं। हिंदुओं ने लगाए साउंड निकलवा रहे हैं। आपका ठाकरे बच्चा, आपकी विरासत सही मायने में राज ठाकरे चला रहे है। हिंदुओ के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे को सद्बुद्धि दें.. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना।

इसे भी पढ़ें-राज ठाकरे की चेतावनी, मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटवाए सरकार वर्ना मस्जिद गेट पर हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर पर बजेगा

पोस्टर हटा पर विवाद बढ़ा

वहीं, जैसे ही यह पोस्टर सामने आया विवाद बढ़ गया। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने पोस्टर को उतरवा दिया लेकिन सवाल उठने लगा है कि क्या महाराष्ट्र में राज ठाकरे के एक बार फिर सक्रिय होने से उद्धव ठाकरे की मुसीबत बढ़ सकती है। बता दें कि शनिवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाया जाता है? अगर इसे नहीं रोका गया, तो वहां तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाने वाले स्पीकर लगाए जाएंगे। जिसके बाद से ही खूब सियासी बवाल मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें-इधर महाअघाड़ी में दरार, उधर शरद पवार से गुलाब नबी आजाद की मुलाकात, आखिर कहां उलझी हैं शिवसेना, NCP और कांग्रेस

बीजेपी का समर्थन, शिवसेना नाराज

वहीं, राज ठाकरे के इस बयान के समर्थन में जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने समर्थन किया है तो शिवसेना इससे नाराज हो गई है। शिवसेना का आरोप है कि मनसे प्रमुख बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। वहीं, राज ठाकरे के इस बयान से उनकी खुद की पार्टी में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हैं। कई नेता उनके इस बयान से नाराज भी बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-संकट में उद्धव सरकार: कांग्रेस के 25 विधायक हुए बागी, सोनिया गांधी से मांगा मिलने का वक्त,जानिए नाराजगी की वजह

इसे भी पढ़ें-राज ठाकरे को शिवसेना का जवाब- कुछ लोगों को बुद्धि के दांत जाने क्यों देर से मिलते हैं, पवार ने भी उड़ाया मजाक

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत
Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा