कासकर से पूछताछ से एक दिन पहले एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड में धन के लेनदेन, अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े धन शोधन के एक मामले की जांच के संबंध में मुंबई में 10 जगहों पर छापेमारी भी की थी। जिनमें 1993 मुंबई विस्फोटों के सरगना दाउद इब्राहिम की बहन दिवंगत हसीना पारकर और गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार से जुड़े ठिकाने भी शामिल हैं।
मुंबई : मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है। उसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में भेज दिया गया है। ED इकबाल कासकर को ठाणे जेल से लेकर गई है। आज कासकर को मुंबई के विशेष PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट ने ED द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस के एक मामले में इकबाल कासकर के खिलाफ बुधवार को पेशी वारंट जारी किया था। विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने कहा था कि आरोपी को शहर से यहां लाने और 18 फरवरी को अदालत के समक्ष पेश करने की पूरी व्यवस्था ईडी द्वारा की जाएगी।
कौन है इकबाल कासकर
इकबाल कासकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का भाई है। कासकर से पूछताछ से एक दिन पहले एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड में धन के लेनदेन, अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े धन शोधन के एक मामले की जांच के संबंध में मुंबई में 10 जगहों पर छापेमारी भी की थी। जिनमें 1993 मुंबई विस्फोटों के सरगना दाउद इब्राहिम की बहन दिवंगत हसीना पारकर और गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार से जुड़े ठिकाने भी शामिल हैं। यह कार्रवाई PMLA के तहत की गई है।
इसे भी पढ़ें-मनी लॉन्ड्रिंग केस में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोगों के 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
हमेशा से एजेंसियों के निशाने पर रहा है कासकर
बता दें कि इकबाल कासकर हमेशा से सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के निशाने पर रहता है। उसका नाम ड्रग्स तस्करी में भी सामने आया है और इसी सिलसिले में उसे जून 2021 में हिरासत में लिया गया था। मुंबई की एनसीबी यूनिट एक इंटरस्टेट ड्रग्स तस्करी के मामले जांच कर रही थी, जिसमें इकबाल कासकर का नाम सामने आया। इकबाल कासकर जेल में पहले से ही बंद है। गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने खुलासा किया था कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर के दो लोगों को मुंबई से 8 करोड़ की चरस के साथ पकड़ा था। इसी केस में इकबाल कासकर का नाम भी सामने आया। इकबाल कासकर एक्स्टॉर्शन के मामले में पिछले तीन साल से ठाणे की एक जेल में न्यायिक हिरासत में है।
इसे भी पढ़ें-अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से मिले हुए थे सुशांत के दोस्त संदीप...वायरल हुई ये पुरानी तस्वीर, जानें सच
इसे भी पढ़ें-गुलशन कुमार को गोली मारने के बाद शूटर ने चीखें सुनाने अपने मालिक को किया था फोन, ये है पूरा घटनाक्रम