यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को बड़ी राहत, इस केस में मिली जमानत लेकिन नहीं आ पाएंगे जेल से बाहर, जानिए क्यों

राणा कपूर के साथ ही अवंता ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर को भी बेल मिल गई है। बता दें कि जिस मामले में कोर्ट ने जमानत दी है वह ऑयस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिए गए कर्ज से जुड़ा हुआ है। जो यस बैंक लिमिटेड से अवंता रियल्टी लिमिटेड की एक होल्डिंग कंपनी है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 11:42 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 05:57 PM IST

मुंबई : यस बैंक (Yes Bank) के को-फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) को 300 करोड़ रुपए से अधिक के कथित धोखाधड़ी मामले में मुंबई की विशेष PMLA कोर्ट  ने जमानत दे दी है। हालांकि राणा कपूर अभी भी तलोजा जेल में ही रहेंगे क्योंकि उनपर CBI और ED की तरफ से की अन्य केस भी दर्ज हैं। राणा कपूर के साथ ही अवंता ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर (Gautam Thapar)को भी बेल मिल गई है। बता दें कि जिस मामले में कोर्ट ने जमानत दी है वह ऑयस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिए गए कर्ज से जुड़ा हुआ है। जो यस बैंक लिमिटेड से अवंता रियल्टी लिमिटेड की एक होल्डिंग कंपनी है।

करोड़ों के फ्रॉड का केस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBI ने गौतम थापर के खिलाफ यस बैंक पर 466 करोड़ रुपए के कथित धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया था। मामला अवंता रियल्टी को दिए गए कर्ज से जुड़ा है। उस वक्त राणा कपूर बैंक के एमडी और सीईओ होने के साथ-साथ ऋण ऋण समिति के प्रमुख थे। ईडी के मुताबिक कपूर ने थापर के साथ मिलकर कंपनी को कर्ज दिया और बदले में दिल्ली (Delhi) में अपने और अपनी फैमिली के लिए आधी कीमत पर एक प्राइम लोकेशन प्रॉपर्टी ली।

इसे भी पढ़ें-मुकेश अंबानी के पड़ोसी हैं Yes Bank के मालिक, एंटीलिया के बगल में बना रखा है इतने करोड़ का 'महल'

पिछले महीने नहीं मिली थी जमानत

बता दें कि पिछले महीने, ट्रायल कोर्ट ने कपूर को जमानत देने से इनकार कर दिया था। तब कोर्ट ने कहा था कि राणा के  खिलाफ आरोप काफी गंभीर हैं, इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती। जबकि निचली अदालत ने 15 अन्य आरोपियों को जमानत दे दी थी। जिसमें बी हरिहरन, अभिषेक एस पांडे, राजेंद्र कुमार मंगल, रघुबीर कुमार शर्मा, अनिल भार्गव, तापसी महाजन, सुरेंद्र कुमार खंडेलवाल, सोनू चड्ढा, हर्ष गुप्ता, रमेश शर्मा, पवन कुमार, अमित ममतानी, आशीष अग्रवाल, अमित कुमार और विनोद बहेती शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-Yes Bank के को-फाउंडर रहे राणा कपूर का बंगला हुआ नीलाम, 114 करोड़ रुपए लगी बोली

दिल्ली हाईकोर्ट ने ED से मांगा जवाब

बुधवार सुबह ही दिल्ली हाईकोर्ट ने राणा कपूर की जमानत याचिका पर ED से जवाब तलब किया  है। राणा कपूर पर आरोप है कि उन्होंने मनीलॉन्डरिंग की जिसकी वजह से येस बैंक को 466.51 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। जस्टिस मनोज कुमार ओहरी ने कपूर की याचिका पर नोटिस जारी किया था। अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी। राणा कपूर ने इससे पहले जनवरी 2022 में भी जमानत याचिका दायर की थी लेकिन तब उनकी याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी थी। कोर्ट का मानना था कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेहद संगीन है लिहाजा उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें-यस बैंक ने बिना सिक्योरिटी DHFL को दिया 3700 करोड़ का लोन, बदले में कपूर को मिला 600 करोड़ रु. का फायदा

इसे भी पढ़ें-राणा कपूर की पत्नी और बेटी के खिलाफ FIR, जानिए कैसे एक परिवार की भेट चढ़ गया जनता का पैसा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक