- Home
- States
- Maharastra
- मुकेश अंबानी के पड़ोसी हैं Yes Bank के मालिक, एंटीलिया के बगल में बना रखा है इतने करोड़ का 'महल'
मुकेश अंबानी के पड़ोसी हैं Yes Bank के मालिक, एंटीलिया के बगल में बना रखा है इतने करोड़ का 'महल'
| Published : Mar 09 2020, 04:46 PM IST / Updated: Mar 09 2020, 05:08 PM IST
मुकेश अंबानी के पड़ोसी हैं Yes Bank के मालिक, एंटीलिया के बगल में बना रखा है इतने करोड़ का 'महल'
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, उनका यह ऑलीशान महल देश के सबसे महंगे घरों में एक बताया गया है। राणा कपूर का यह बंगला मुंबई के पॉश इलाके टोनी एल्टामाउंट रोड पर बना हुआ है। राणा कपूर इसी घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। राणा के बंगल में उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला का भी बंगला है। इस एरिया में देश के कई बड़े बिजनेसमैन रहते हैं।
27
जानकारी के मुताबिक, इस इमारत को राणा ने अपनी पत्नी बिंदू कपूर के नाम से खरीदा था। खरीदने के बाद जब मीडिया ने जब उनसे इसको लेकर बात को तो उन्होंने कहा था कि यह मैंने नहीं खरीदा है। वहीं राणा को जानने वाले बताते हैं कि उन्होंने इस बंगले को करीब एक साल की सर्चिंग करने के बाद फाइनल किया था।
37
राणा के इस बंगले के अलावा मुंबई के पॉश इलाके वर्ली में भी करोंड़ों की कीमत का एक फ्लैट है। जहां कुछ दिन पहले ही ईडी ने यहां छापा मारा था। बता दें कि इस जगह पर देश के बड़े उद्योगपति बिजनेसमैन नंदन नीलकेनी, नीरव मोदी और नारायण मूर्ति के आलावा और कई जाना-मानी हस्तियों के घर बने हुए हैं। जिसकी वजह से भी राणा कपूर हमेशा से चर्चा में रहे हैं।
47
बतायाा जाता है कि राणा कपूर के देश के सभी बड़े शहरों के अलावा लंदन में भी अकूत संपत्ति बना रखी है।
57
राणा कपूर सहित पूरे परिवार के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। उनकी बेटी रोशनी कपूर को लंदन जाने से रोक दिया गया। उनकी तीन बेटियां राधा, राखी और रोशनी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बिन्दू कपूर और उनकी तीन बेटियां राखी, रोशनी और राधा के नाम पर कई कंपनियां हैं। (राणा कपूर की बेटियां। गुलाबी रंग के कपड़े में राखी और सफेद कपड़ों में राधा।)
67
अपनी बड़ी बेटी के रिसेप्शन के दौरान राणा कपूर पूरे परिवार के साथ।
77
राणा कपूर की बेटियां राधा (लेफ्ट) और रोशिनी (राइट)।