महाराष्ट्र बोर्ड के 18 सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं टलीं, कारण जान चौंक जाएंगे आप, जानिए अब कब होंगे एग्जाम

इससे पहले बोर्ड की परीक्षाएं 30 मार्च को समाप्त होनी थी लेकिन अब कुछ पेपर स्थगित होने से सात अप्रैल को आखिरी पेपर होगा। इस बार कोरोना के मामलों में राहत के चलते राज्य में परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में कराई जा रही हैं।

मुंबई : महाराष्ट्र में 12वीं स्टेट बोर्ड (MSBSHSE) के 18 विषयों के परीक्षाएं टाल दी गई हैं।  ये पांच और सात मार्च को होने वाली थी। अब इन विषयों की परीक्षाएं अप्रैल महीने में इन्ही तारीखों यानी पांच अप्रैल और सात अप्रैल को होंगी। इसकी जानकारी बोर्ड की तरफ से दी गई है। बता दें कि इससे पहले बोर्ड की परीक्षाएं 30 मार्च को समाप्त होनी थी लेकिन अब कुछ पेपर स्थगित होने से सात अप्रैल को आखिरी पेपर होगा। इस बार कोरोना के मामलों में राहत के चलते राज्य में परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में कराई जा रही हैं।

क्यों स्थगित हुए पेपर
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जनपद अहमदनगर में ट्रक में 12वीं क्लास के कई सब्जेट्स के पेपर को ले जाया जा रहा था। अचानक रास्ते में ट्रकमें आग लग गई और सभी प्रश्न पत्र जलकर राख हो गए। अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पुणे प्रभाग के प्रश्न पत्रों को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से लाया जा रहा था। पेपर महाराष्ट्र लाने के दौरान ट्रक में आग लग गई। जिस कारण प्रश्न पत्र भी जल गए। कुछ पेपर सड़कों पर पड़े मिले। अचानक हुई इस घटना के बाद परीक्षा एक महीने के लिए टाल दी गई है। अब इस दौरान एक बार फिर से पेपर सेट होगा और एग्जाम कराए जाएंगे।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-MP में बोर्ड एग्जाम शुरू, लेकिन प्रिंसिपल ने कई स्टूडेंट के परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरे, तो भुगतनी पड़ी इसकी सजा

किन विषयों की होने थे एग्जाम
बता दें कि जिन विषयों के पेपर जले हैं, उनकी परीक्षाएं पांच मार्च को होनी थी। इनमें लैंग्वेज पेपर के प्रश्न पत्र थे। इन पेपर्स में हिंदी, जर्मन, जापानी, चीनी और फारसी लैंग्वेज शामिल हैं। सात मार्च को जिन विषयों की परीक्षाएं होनी थी, उनमें मराठी, गुजराती, कन्नड़, सिंधी, अरबी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, बंगाली, उर्दू, फ्रेंच, स्पेनिश और पाली भाषा शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें-Board Exams : 10वीं- 12वीं कक्षाओं की परीक्षा ऑफलाइन ही होंगी, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

महाराष्ट बोर्ड परीक्षाओं की तारीख
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की तरफ से जारी टाइमटेबल के मुताबिक 12वीं परीक्षा चार मार्च से 30 अप्रैल के बीच आयोजित होनी थी। वहीं HSC छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 14 फरवरी से तीन मार्च 2022 के बीच आयोजित की जानी है। वहीं SSC यानी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें-एमपी बोर्ड के एग्जाम शुरू, इंग्लिश का पेपर देने पहुंचे स्टूडेंट्स, लास्ट मिनट तक मिली एंट्री, देखें तस्वीरें

इसे भी पढ़ें-मुन्ना भाई को फेल कर देगा ये स्टूडेंट, मेडिकल एग्जाम के लिए कान की सर्जरी कराकर लगाया माइक्रो ब्लू टूथ

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस