Mumbai : नशे के सौदागरों पर एक्शन, NCB ने 2 दिनों में 8 जगहों पर की कार्रवाई, 6 केस दर्ज

समीर वानखेड़े ने बताया कि NCB मुंबई ने पिछले 2 दिनों में 8 जगहों पर कार्रवाई की, इसमें 6 केस दर्ज किए। इस दौरान 2.3 किलो ड्रग और लगभग 4 किलो अफीम ये मालदीव जा रहा था। 2.525 किलो जोल्पीडेम टैबलेट जिसकी संख्या 10 हजार से ज्यादा है, उसे जब्त किया गया है, ये अमेरिका जा रहा था।

मुंबई : नशे के सौदागरों के खिलाफ मुंबई (Mumbai) में  NCB लगातार एक्शन ले रही है। ड्रग्स तस्करों के खिलाफ NCB ने पिछले दो दिनों में मुंबई में ड्रग्स के खिलाफ आठ कार्रवाई की है।  NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने बताया कि भारत से बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी विदेशों में की जा रही है। पिछले दो दिनों से, हमारी टीम मुंबई को नशा मुक्त बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। इन दो दिनों के दौरान  NCB ने बड़े ऑपरेशन किए हैं। जिसके दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई है। 

भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद 
समीर वानखेड़े ने बताया कि NCB मुंबई ने पिछले 2 दिनों में 8 जगहों पर कार्रवाई की, इसमें 6 केस दर्ज किए। इस दौरान 2.3 किलो ड्रग और लगभग 4 किलो अफीम ये मालदीव (Maldives) जा रहा था। 2.525 किलो जोल्पीडेम टैबलेट जिसकी संख्या 10 हजार से ज्यादा है, उसे जब्त किया गया है, ये अमेरिका ( America) जा रहा था। इसके साथ ही 941 ग्राम एम्फ़ैटेमिन ड्रग सीज किया है, ये ऑस्ट्रेलिया (Australia) जा रहा था। लगभग आधा किलो एम्फैटेमिन ड्रग जो न्यूजीलैंड (New Zealand) जाने वाला था उसे जब्त किया है। 17 ग्राम एम्फैटेमिन ड्रग हार्ड डिस्क से बरामद किया गया जो स्विट्जरलैंड (Switzerland) जा रहा था।

Latest Videos

कहां-कहां कार्रवाई
समीर वानखेड़े की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, NCB ने सबसे ज्यादा कार्रवाई अंधेरी इलाके में की है। पहले ऑपरेशन में 490 ग्राम एम्फ़ैटेमिन जब्त किया गया था। ड्रग्स को स्टेथोस्कोप में छिपाकर ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया था। दूसरे ऑपरेशन में 3,906 किलो अफीम जब्त की गई, जिसे माइक्रोवेव में छिपाकर मालदीव भेजा जाना था। तीसरे ऑपरेशन के दौरान, एनसीबी ने अंधेरी क्षेत्र से 2.525 किलोग्राम ज़ोलपिडेम टैबलेट जब्त की, जिन्हें भोजन में छिपाकर अमेरिका के टेनेसी भेजा जाना था। चौथे और पांचवें ऑपरेशन में, NCB ने कुल 941 ग्राम एम्फ़ैटेमिन जब्त किया, जिसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था। साइकिल के हेलमेट और ब्रेसलेट में छिपा हुआ है। छठे और सातवें ऑपरेशन में, NCB ने कुल 848 ग्राम एम्फ़ैटेमिन जब्त किए, जिन्हें रबर ट्यूब और टॉय बॉक्स में पहाड़ियों से दुबई और न्यूजीलैंड में तस्करी करके लाया जाना था। एनसीबी ने आठवीं कार्रवाई डार्क एरिया में की। जिसमें 1 टीबी हार्ड डिस्क में छिपाकर 17 ग्राम एम्फेटामाइन की तस्करी की जा रही थी, जिसे अंधेरी से स्विट्जरलैंड भेजा जाना था।

इसे भी पढ़ें-मुश्किल में शिवसेना सांसद Sanjay Raut: BJP की महिला नेता ने दर्ज कराई FIR..सबूत में पुलिस को सौंपी क्लिपिंग्स

इसे भी पढ़ें-मुंबई में सीक्रेट तहखाने का खुलासा: 3 फीट के कमरे में ठूंस रखी थीं 17 लड़कियां, अंदर का नजारा चौंकाने वाला

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा