संजय राउत ने कहा कि सभी को सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते समय सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी धारा-144 लागू है। लेकिन मेरी इच्छा है कि दिन के समय इस तरह की कोई पाबंदी न हो क्योंकि इससे आर्थिक विकास रुक जाएगा। लोग सतर्क रहें और नियमों का पालन करें।
नासिक : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में एक कार्यक्रम में पहुंचे शिवसेना (Shivsena) सांसद संजय राउत ( Sanjay Raut) बिना मास्क नजर आएं। गुरुवार को वो कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद जब उनसे मास्क नहीं पहनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को फॉलो कर रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को मास्क लगाने के लिए कहते हैं, लेकिन खुद मास्क नहीं पहनते। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) मास्क पहनते हैं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी नहीं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुसरण करता हूं, इसलिए मैं मास्क नहीं पहनता।
सतर्कता बरतनी चाहिए - राउत
हालांकि, संजय राउत ने यह भी कहा कि सभी को सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते समय सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी धारा-144 लागू है। लेकिन मेरी इच्छा है कि दिन के समय इस तरह की कोई पाबंदी न हो क्योंकि इससे आर्थिक विकास रुक जाएगा। लोग सतर्क रहें और नियमों का पालन करें।
महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़ें एक बार फिर से डरा रहे हैं। बीते दो हफ्तों में राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों में तकरीबन दोगुनी बढ़ोत्तरी हुई है। 14 दिसंबर को प्रदेश में 6 हजार 481 एक्टिव मरीज थे, जबकि 28 दिसंबर को यह संख्या बढ़कर 11 हजार 492 हो गई। राज्य सरकार का कहना है कि लोगों में कोविड नियमों को लेकर अनुशासनहीनता के कारण कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से पहली मौत
ओमिक्रॉन से पहली मौत की रिपोर्ट महाराष्ट्र से आई है। मृतक की नाइजीरिया की ट्रेवेल हिस्ट्री है। ओमिक्रॉन जटिलताओं की वजह से उसे हार्ट अटैक आने की बात कही जा रही है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि ओमिक्रॉन मरीज की मौत नॉन-कोविड कारणों से हुई है।
सख्ती भी बढ़ाई गई
वहीं, राज्य में कोरोना संकट गहराने और ओमिक्रॉन (Omicron) से पहली मौत के बाद सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने विवाह कार्यक्रम में 50 लोगों से अधिक के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है। कार्यक्रम चाहे खुले में हो या बंद जगह पर 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। राज्य सरकार के नए फैसले के अनुसार अब अंतिम संस्कार में अधिक से अधिक 20 लोग शामिल हो पाएंगे। सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक या किसी अन्य प्रकार के आयोजिन में भी 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। चाहे आयोजन खुले आकाश के नीचे हो गया किसी बंद जगह पर। सरकार ने आदेश जारी किया है कि पर्यटन स्थल, समुद्री बीच या किसी और स्थान पर धारा 144 लागू रहेगी। लोगों की भीड़ जुटने पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें-Maharashtra में बढ़ी सख्ती, विवाह समारोह में 50, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होगे 20 से अधिक लोग
इसे भी पढ़ें-नए साल पर Mumbai में खालिस्तानी आतंकी हमले की आशंका, सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, अलर्ट जारी