शिवसेना सांसद (Shivsena MP) संजय राउत (Sanjay Raut) के सितारे गर्दिश में हैं। 2 फरवरी को उनके करीबी बिजनेसमैन प्रवीण राउत की प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा एक जमीन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद अब भाजपा नेता किरीट सौमैया(Kirit Somaiya) ने उनके ऊपर 100 करोड़ के जम्बो कोविड केयर सेंटर घोटाले का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति; खासकर उद्धव ठाकरे सरकार(uddhav thackeray government) में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ठाकरे के एकदम करीब शिवसेना सांसद (Shivsena MP) संजय राउत (Sanjay Raut) के सितारे गर्दिश में हैं। 2 फरवरी को उनके करीबी बिजनेसमैन प्रवीण राउत की प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा एक जमीन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद अब भाजपा नेता किरीट सौमैया(Kirit Somaiya) ने उनके ऊपर 100 करोड़ के जम्बो कोविड केयर सेंटर घोटाले का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।
किरीट सौमैया ने लगाया यह आरोप
किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जम्बो कोविड केयर सेंटर का काम हासिल किया। सोमैया ने लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज नाम से पार्टनरशिप फर्म को फर्जी करार दिया है। बीजेपी नेता ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी से शिकायत की है। इससे पहले किरीट सोमैया ने संजय राउत पर एक वाइन कंपनी में पार्टनरशिप का आरोप लगाया था। सोमैया ने कहा था कि राउत का महाराष्ट्र के बड़े उद्योगपति अशोक गर्ग की मैगपी ग्लोबल लिमिटेड नाम की वाइन कंपनी में पार्टनरशिप है। राउत की दोनों बेटियां और पत्नी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर हैं। इसी वजह से राउत मॉल्स और किराने की दुकानों में वाइन बिक्री के फैसले का समर्थन कर रहे हैं।
2 फरवरी को राउत के करीबी बिजनेसमैन को ED ने किया है अरेस्ट
संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबी सहयोगी और व्यवसायी प्रवीण राउत को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने 2 फरवरी को गिरफ्तार किया है। उन्हें 1,034 करोड़ रुपए के जमीन घोटाले (Land Scam Case) केस में गिरफ्तार किया गया है।
PMC बैंक घोटाले में संजय राउत की पत्नी के साथ जुड़ा नाम
दिसंबर 2020 में PMC bank scam case सामने आया था। इसकी जांच में प्रवीण का शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी से कनेक्शन सामने आया था। जांच एजेंसी को पता चला था कि प्रवीण की पत्नी माधुरी ने 2010 में शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा को 55 लाख रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज दिया था। इसका इस्तेमाल मुंबई के दादर में एक फ्लैट खरीदने में किया गया था। ईडी इन रुपयों के स्रोत का पता लगा रही है।