महाराष्ट्र के नागपुर में पिता ने बेटी को आत्महत्या का नाटक करने के लिए कहा और सच में उसकी हत्या कर दी। मोबाइल फोन से मिली एक फोटो से उसके राज का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में 40 साल के बाप ने बड़े ही शातिराना अंदाज में 16 साल की बेटी की हत्या कर दी। उसने अपने रिश्तेदारों को फंसाने के लिए बेटी को बरगलाया। बेटी को धोखे में रखकर उसने 5 सुसाइड नोट लिखवा लिए। इसके बाद आत्महत्या का नाटक करने के लिए कहा। पिता की बात पर भरोसा करते हुए लड़की ने जैसे ही गले में फंदा डाला दुष्ट बाप ने स्टूल को लात मारकर हटा दिया और बेटी की हत्या कर दी।
घटना नागपुर शहर के कलामना इलाके की है। नागपुर पुलिस ने बताया कि 6 नवंबर को उन्हें सूचना मिली थी कि एक 16 साल की लड़की ने आत्महत्या कर लिया है। उसका शव पंखे से बांधे गए फंदे से लटक रहा था। इस मामले में लड़की के पिता को बाद में गिरफ्तार किया गया। वह मजदूर है। उसने हत्या क्यों की इस संबंध में जांच चल रही है।
मोबाइल फोन से मिले फोटो से खुला राज
कलामना थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस कमरे में लड़की की लाश मिली थी वहां से पांच सुसाइड नोट मिले थे। इसके आधार पर लड़की की सौतेली मां, चाचा, चाची और दादा-दादी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस को लड़की के पिता के मोबाइल फोन में एक ऐसी तस्वीर मिली, जिससे जांच की दिशा ही बदल गई। फोटो से पता चला कि पिता ने बेटी से आत्महत्या का नाटक करने को कहा था। लड़की ने गले में फंदा डाला तो उसने फोटो ली थी। पिता ने बेटी से कहा था कि वह अपने रिश्तेदारों को सबक सिखाना चाहता है।
पिता और बहन के सामने मर गई लड़की
पिता की बातों में आकर बेटी ने रिश्तेदारों के नाम लेते हुए पांच सुसाइड नोट लिख दिए। इसके बाद लड़की पिता के कहे अनुसार स्टूल पर खड़ी हुई और गले में फंदा डाल लिया। उसी वक्त पिता ने बेटी की फोटो ली और लात मालकर स्टूल हटा दिया। पिता और 12 साल की बहन के सामने लड़की ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। बेटी की हत्या के बाद आरोपी घर से भाग गया। उसने बाद में पुलिस को फोन किया और बताया कि वह कुछ काम के चलते घर से बाहर गया था। लौटने पर पाया कि उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने शुरू में 5 रिश्तेदारों के खिलाफ आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धाराओं के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों को लगा कि कुछ गड़बड़ है। आरोपी पिता के मोबाइल फोन से तस्वीर मिलने के बाद पुलिस ने सख्ति से उससे पूछताछ। इस दौरान पिता ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही अपनी बेटी की हत्या की है। आरोपी की पहली पत्नी ने 2016 में आत्महत्या कर लिया था। दूसरी पत्नी भी उसे छोड़ चुकी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।