लुटेरी दुल्हनें अरेस्ट: जिन्होंने एक-दो नहीं 50 शादियां की, अंदाज ऐसा कि हर कोई फंस जाता..फिर लगातीं चपत

पुणे पुलिस ने जिन महिलाओं को पकड़ा है, उनकी उम्र 22 से 35 साल के बीच है। इन युवतियों ने महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के कई शहरों में युवाओं से नकली शादी करके उनके परिवार को लूटा है। वह अपने काम इतनी सफाई से अंजाम देती थीं कि उनका नया-नवेला पति को भी इसकी भनक नहीं लगती थी। 


पुणे (महाराष्ट्र). अभी तक आपने लुटेरी दुल्हनों की कई खबरें पढ़ी होंगी। लेकिन पुणे क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे अतरराज्यीय गिरोह की 9 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जो अब तक एक दो नहीं, बल्कि 50 से ज्यादा नकली शादियां कर चुकी हैं। वह शातिर तरीके से शादी के बाद परिवार के गहने, पैसे, कीमती सामान लूटकर फरार हो जाती थीं। इन युवतियों के साथ दो पुरुष भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जबकि कुछ की अभी तलाश जारी है।

कई राज्यों में वारदात को दिया हैं अंजाम
दरअसल, पुणे पुलिस ने जिन महिलाओं को पकड़ा है, उनकी उम्र 22 से 35 साल के बीच है। इन युवतियों ने महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के कई शहरों में युवाओं से नकली शादी करके उनके परिवार को लूटा है। वह अपने काम इतनी सफाई से अंजाम देती थीं कि उनका नया-नवेला पति को भी इसकी भनक नहीं लगती थी। पकड़ी गईं 9 महिलाओं के साथ पूरा एक 15 से 20 लोगों का गिरोह है जो उनको नकली शादी करने में मदद करता है। पुलिस के मतुबिक, अभी  गिरोह की 12 से ज्यादा महिलाएं फरार हैं। 

Latest Videos

ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसाती थीं महिलाएं
पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले एक युवक ने शिकायत लिखवाई थी कि एक लड़की उससे शादी करके  ढाई लाख रुपए लूटकर भाग गई है। युवक ने बताया कि एक महीने पहले ज्योति पाटिल (35) नाम की लड़की उनसे मिली थी, जिसने अपने आपको गरीब-बेसहारा और असाहय बताया था। उसने मेरे साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा। मैंने उस पर दया खाकर उससे जनवरी के महीने में विवाह कर लिया। लेकिन कुछ दिन बाद ही वह गहने और नगदी लेकर भाग गई। जब पुलिस ने जांच की तो ज्योति के एक दोस्त को पूछताछ के लिए बुलाया। उसने बताया कि ज्योति तो पहले ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी।

एक महिला ने पांच युवकों से की शादी...
पुलिस ने ज्योति और उसके साथ इस काम में मदद करने वाली 9 महिलाओं समेत दो युवको भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का मानना है कि ज्योति पाटिल ही इस गिरोह की सरगना है। ज्योति ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने अब तक 5 युवकों से नकली शादी रचाई  है। जिसमें से एक ने ही शिकायत लिखवाई है। वहीं पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी अभिनव देशमुख ने कहा कि जिस किसी के साथ ऐसी लूट या धोखा हुआ है वह सामने आए और पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाए।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली