वक्त के साथ पलट जाते हैं राज ठाकरे! अब योगी का गुणगान कर रहे, कभी कांग्रेस और एनसीपी के लिए करते थे प्रचार

राज ठाकरे महाराष्ट्र की राजनीति में कभी कद्दावर नाम हुआ करता था। माना जाता था कि बाला साहेब ठाकरे की विरासत वे ही संभालेंगे। शिवसेना के उत्तराधिकारी वे ही होंगे, मगर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें पार्टी ही नहीं परिवार से भी बाहर कर दिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2022 9:42 AM IST

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में र से शुरू होने वाले नाम या फिर टाइटल उद्धव सरकार के लिए मुसीबत के लिए का सबब बने हुए हैं। राज ठाकरे, रवि राणा और उनकी पत्नी नवनीत राणा, कंगना रनौत, नितेश राणे जब तब महाराष्ट्र सरकार को किसी न किसी वजह से चुनौती देते रहे हैं। इन दिनों राज ठाकरे ज्यादा चर्चा में हैं और उनका चर्चा में रहना इसलिए भी खास हो जाता है, क्योंकि राज ठाकरे कभी बाला साहेब ठाकरे के उत्तराधिकारी माने जाते थे, मगर अचानक वह शिवसेना से बाहर कर दिए गए और उनके राजनीतिक करियर का अवसान शुरू हो गया। 

यह बात अलग है कि वे एक बार फिर इन दिनों हनुमान चालीसा के जरिए अपने करियर को धक्का लगाकर स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर यह बात किसी से छिपी नहीं है कि राज राजनीति के सबसे बड़े पलटूराम में से एक हैं और शायद इसीलिए वह अभी तक कोई ठोस मुकाम हासिल नहीं कर पाए। राजनीति में वे मजबूत दोस्त नहीं बना पाए, क्योंकि आज जिसकी तारीफ करते हैं, कल उसी की बुराई कर देते हैं। ऐसे में माना जाता है कि वे किसी के सगे नहीं हैं। 

Latest Videos

राजनीतिक स्टैंड लगातार बदलते रहे 
राज ठाकरे एक बार फिर अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को मजबूत करने में जुटे हैं। इस बार फिर वे हिंदुत्व का चोला ओढ़ रहे हैं और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रहे हैं। शिवसेना से हटाए जाने के बाद राज ठाकरे ने 2006 में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना यानी मनसे का गठन किया। वे अपना स्टैंड लगातार बदलते रहे और संभवत: इसलिए उन्हें राजनीतिक कामयाबी नहीं मिल सकी। 

प्रधानमंत्री की कभी तारीफ तो कभी तीखी आलोचना 
राज ठाकरे प्रधानमंत्री मोदी के कभी जबरदस्त फैन हुआ करते थे। खासकर, मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वे उनकी जमकर  तारीफ करते थे। 2011 में गुजरात दौरा कर वे वहां विकास के मॉडल को देखने गए। तब वे वहां 9 दिन तक रूके भी थे। इसके बाद 2014 से उन्होंने मोदी की आलोचना शुरू कर दी और अब भी अक्सर आलोचना करते रहते हैं। 

मराठी मानुष शरद पवार से प्रेम, राहुल  के भी करीब  
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद राज ठाकरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से  जब तब अपना प्रेम प्रदर्शित करते रहते हैं। ऐसे कोई यह नहीं समझ पाता कि वे अपनी प्रतिद्वंद्वी से प्रेम करेंगे तो उनके विरुद्ध चुनाव में कैसे उतरेंगे। लोगोंं की आशंका सही साबित हुई और शरद पवार ने खुद कुछ चुनाव में एनसीपी का प्रचार किया। इसके अलावा, माना जाता है कि वह राहुल गांधी के करीब हैं। ऐसे में वे कांग्रेस के विरोध में नहीं बोलते। इससे प्रसंशक यह नहीं समझ पाते कि कभी शरद पवार और कांग्रेस को मुस्लिम परस्त बोलने वाले राज ठाकरे आखिर क्यों उनका प्रचार करते नहीं थकते। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

भयंकर गर्मी में दुल्हन से जयमाल स्टेज पर हुई एक गलती, दूल्हे ने भी गुस्से में तुरंत ले लिया बदला

'है मामला सनसनीखेज.. बाहर मत जाना', टीचर के इस टिप्स में है गर्मी से बचने का महामंत्र,

लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों