CET के जरिए ग्रेजुशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमिशन मिलता है। इनमें इंजीनियरिंग, बायो इंजीनियरिंग, समुद्री इंजीनियरिंग, डिजाइन, फाइन आर्ट्स, फूड टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, मैनेजमेंट, एजुकेशन, आर्किटेक्चर और लॉ जैसे कोर्से होते हैं।
मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। प्रीमिनेंट एजुकेशन एंड रिसर्च एसोसिएशन (PERA) 26-28 मई तक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET 2022) आयोजित करने जा रहा है। जिसका रिजल्ट तीन जून को जारी किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है। जिसकी लास्ट डेट 20 मई है। जो भी स्टूडेंट्स इस कॉमन एंट्रेस टेस्ट में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं। वे अंतिम तारीख के पहले-पहले तक आवेदन कर सकते हैं।
PERA के तहत 15 प्राइवेट विश्वविद्यालय
राज्य के मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, कोल्हापुर और नासिक के करीब 15 प्राइवेट विश्वविद्यालय PERA के तहत आते हैं। इसके जरिए CET ग्रेजुशन और पोस्ट ग्रेजुएशन, प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों जैसे इंजीनियरिंग, बायो इंजीनियरिंग, समुद्री इंजीनियरिंग, डिजाइन, फाइन आर्ट्स, फूड टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, मैनेजमेंट, एजुकेशन, आर्किटेक्चर और लॉ जैसे कोर्सेस के लिए एंट्रेस एग्जाम आयोजित किया जाता है। पेरा इंडिया के अध्यक्ष डॉ मंगेश कराड ने बताया कि एग्जाम ऑनलाइन मोड के जरिए कराया जाएगा।
इन विश्वविद्यालयों में एडमिशन
जिन विश्वविद्यालयों के लिए CET कराया जाएगा उनमें एमआईटी कला, डिजाइन और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पुणे, विश्वकर्मा विश्वविद्यालय पुणे, एमजीएम विश्वविद्यालय, औरंगाबाद, एमआईटी विश्व शांति विश्वविद्यालय, संजय घोड़ावत विश्वविद्यालय कोल्हापुर, संदीप विश्वविद्यालय नासिक, अजिंक्य डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय पुणे, स्पाइसर एडवेंटिस्ट विश्वविद्यालय पुणे, सिम्बायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पुणे, विजयभूमि यूनिवर्सिटी मुंबई, सोमैया विद्याविहार यूनिवर्सिटी, डीवाई पाटिल यूनिवर्सिट पुणे, डीवाई पाटिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी पुणे, डीवाई पाटिल एग्रीकल्चर एंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर, और श्री बालाजी यूनिवर्सिटी पुणे शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें-FMS दिल्ली के छात्रों की बल्ले-बल्ले : कैंपस प्लेसमेंट में एवरेज 32.4 लाख का पैकेज, फ्रेशर्स को भी शानदार ऑफर
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र FYJC में एडमिशन के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानिए कब से स्टार्ट होगा रजिस्ट्रेशन