सार

प्लेसमेंट प्रक्रिया में डोमेस्टिक सीटीसी सालाना 58 लाख रुपए रहा। संस्थान ने शीर्ष 100 प्रस्तावों के लिए औसत सीटीसी में 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और बैच के 50 प्रतिशत को सालाना 30 लाख रुपए से ज्यादा का ऑफर मिला।

करियर डेस्क : FMS दिल्ली के 2020-2022 बैच के स्टूडेंट्स का इस बार शानदार प्लेसमेंट हुआ है। इस साल औसतन सीटीसी 32.4 लाख रुपए गया है। पूरी तरह से वर्चुअली मोड पर आयोजित प्लेसमेंट प्रक्रिया में 90 प्रतिशत ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिन्हें 20 लाख रुपए से ज्यादा का पैकेज मिला है। हर साल की तुलना में इस बार का प्लेसमेंट 24 प्रतिशत ज्यादा रहा है। एवरेज प्लेसमेंट की बात की जाए तो टॉप 10 प्रतिशत स्टूडेंट्स को हर साल 54.5 लाख, 25 प्रतिशत को 48.4 लाख और 50 प्रतिशत को 40.78 लाख के हिसाब से पैकेज का ऑफर मिला है।

110 प्रेशर का प्लेसमेंट
जिन छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है, उनमें 110 छात्र फ्रेशर हैं। उनकी सीटीसी में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इसके अलावा प्लेसमेंट पाने वाले 51 कैंडिडेट्स के पास एक साल का अनुभव, 22 छात्रों के पास 13 से 18 महीने का अनुभव, 32 ने 19-24 महीने का अनुभव था। जबकि 30 छात्रों के पास 25-36 महीने और 12 छात्रों के पास 37 महीने से अधिक का अनुभव था। इस प्लेसमेंट में डोमेस्टिक सीटीसी सालाना 58 लाख रुपए रहा। संस्थान ने शीर्ष 100 प्रस्तावों के लिए औसत सीटीसी में 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और बैच के 50 प्रतिशत ने प्रति वर्ष 30 लाख रुपए से अधिक प्राप्त किए।

इन कंपनियों में प्लेसमेंट
FMS (Faculty of Management Studies) के स्टूडेंट्स का जिन कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है, उनमें अडानी, टाटा स्काई, ओला, जॉनसन एंड जॉनसन, फोन-पे, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, JSW, नायका, अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, HDFC बैंक, केपीएमजी, डेलॉइट, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, अर्न्स्ट एंड यंग, ​​पर्पल जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा PWC, Jio, Swiggy, स्टैंडर्ड चार्टड, विप्रो, अन अकेडमी समेत कई अन्य ने 2020-2022 के बैच के लिए रिक्रूटर्स के रूप में हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें-कैसे जानें किसी यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड, एडमिशन से पहले ऐसे पता करें कॉलेज का ट्रैक रिकॉर्ड

इसे भी पढ़ें-IIT placements: 60 छात्रों को 1 करोड़ रुपए का पैकेज, IIT रुड़की के स्टूडेंट्स को 2.15 करोड़ रुपये का ऑफर