ED की रडार पर राज कुंद्रा : पोर्न रैकेट केस में शिल्पा शेट्टी के पति के कई और सीक्रेट, जानिए A टू Z

Published : May 19, 2022, 07:55 AM ISTUpdated : May 19, 2022, 09:19 AM IST
ED की रडार पर राज कुंद्रा : पोर्न रैकेट केस में शिल्पा शेट्टी के पति के कई और सीक्रेट, जानिए A टू Z

सार

पोर्नोग्राफी केस में ​बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty) के पति और कारोबारी राज कुंद्रा ( Raj Kundra) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। ED ने उन्हें अपनी रडार पर लेना शुरू कर दिया है। 

मुंबई : पोर्नोग्राफी केस में ​बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty) के पति और कारोबारी राज कुंद्रा ( Raj Kundra) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। ED ने उन्हें अपनी रडार पर लेना शुरू कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने पोर्नोग्राफी मामले में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। उनके खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट(FEMA) के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ 2021 में पोर्नोग्राफी का मामला दर्ज किया था। उन्हें 19 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद कुंद्रा के 60 दिन जेल में ही कटे थे। फिलहाल वे जमानत पर बाहर चल रहे हैं।

मनी लॉन्ड्रिंग से कैसे जुड़ा नाम
दरअसल, राज कुंद्रा पर HotShots नाम के एप के जरिए अश्लील फिल्में शेयर करने का आरोप है। इन्हीं पोर्न फिल्मों की कमाई राज कुंद्रा की कंपनी में 13 अलग-अलग अकाउंट्स से भेजे गए हैं। ईडी की जांच के मुताबिक फरवरी 2019 में राज कुंद्रा ने आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई थी। इसके बाद हॉटशॉट्स एप को डेवलप किया गया। जिसके बाद इस एप को कुंद्रा ने ब्रिटेन की केनरिंन कंपनी को 25 हजार डालर में बेच दिया। इस कंपनी के सीईओ प्रदीप बख्शी राज कुंद्रा के जीजा हैं। हॉटशॉट्स एप के मेंटेनेंस के लिए केनरिंन और राज कुंद्रा की कंपनी विहान ने टाई अप था। इसी को लेकर अलग-अलग 13 बैंक अकाउंट्स में ट्रांजैक्शन हुआ, जिसे ईडी मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़कर देख रही है।

क्या है पोर्न रैकेट केस
पिछले साल जुलाई में मुंबई पुलिस ने पांच ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया था, जो पोर्न फिल्मे बनाते थे। इतना ही नहीं ये पांचों फिल्म और वेब सीरीज में काम दिलाने के बहाने लोगों से ठगी भी करते थे। कई मॉडल्स और एक्टर को फिल्मों में रोल दिलाने का झांसा देकर उनसे पोर्न फिल्मे बनवाई गई थीं। इन फिल्मों जिसनी भी शूटिंग हुई वो मड द्वीप और मलाड में अक्सा के पास हुई। किराए के बंगले या अपार्टमेंट में पूरी फिल्म शूट की जाती थी। आरोपी अभिनेत्रियों को बुलाते और उन्हें अलग स्क्रिप्ट थमा देते। उन्हें न्यूज सीन देने को भी कहा जाता। जब कोई इससे इनकार करती तो कथित तौर पर अलग-अलग तरीके से धमकाया जाता था। इसके बाद इसी न्यूड क्लिप को एक एप पर अपलोड कर दिया जाता था। इसी केस में राज कुंद्रा की भी गिरफ्तारी हुई।

कुंद्रा पर इन धाराओं में केस
कुंद्रा पर कई धाराओं में केस दर्ज हैं। जिसमें IPC धारा 292, 296  अश्लील सामग्री बनाना और बेचना धारा 420 के तहत विश्वासघात, धोखा। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67, 67 (ए) के तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री डालना और प्रसारित करना। महिलाओं का अविवेकपूर्ण प्रतिनिधित्व निषेध अधिनियम, धारा 2 (जी) 3, 4, 6, 7  महिलाओं से संबंधित अश्लील फिल्म बनाना, बेचना और प्रसारित करना। इन सभी धाराओं में कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़ें-राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस : एक्ट्रेस से जबरन पोर्न शूट करवाने वाले चार आरोपी अरेस्ट, गोवा-शिमला में छिपे थे

इसे भी पढ़ें-शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा विवाद पर तोड़ी चुप्पी ! मुश्किल दौर में 'सुपरवुमन' की तरह निभाया किरदार

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी