
मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई शहर के पास अलीबग से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक लॉज के कमरे में बेड पर 4 लोगों के शव पड़े मिले। इस घटना के बाद इलाके बाद हड़कंप मच गया। मृतकों में एक युवक एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। जहां महिला और पुरुष के लाश फंदे से लटके मिले, जबकि मासूम बच्चे बिस्तर पर पड़े थे।
6 दिन से होटल में रह रहे थे चारों
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना रायगढ़ के ब्लॉसम कॉटेज से सामने आई है। जहां एक कमरे में चारों के शव पड़े मिले। शुरुआती जांच में सामने आया है कि चारों मृतक मूलरूप से पुणे के शिक्रापुर के रहने वाले थे। लेकिन वह पिछले कुछ दिन से घूमने के लिए निकले थे। चारों ब्लॉसम कॉटेज में 11 मई से रह रहे थे। लेकिन 17 मई को उनकी मौत होने की सूचना मिली। मृतकों की पहचान कुणाल चिंतामन गायकवाड़ (29), प्रियंका संदीप इंगले (25) और इनके दो बच्चे भक्ति संदीप इंगले (5) और मौली संदीप इंगले (3) के रुप में हुई।
आखिर महिला क्यों हुई मरने को मजबूर
शुरूआती जांच में सामने आया है कि महिला अपने दो बच्चों को लेकर एक अन्य युवक के साथ घर से बिना बताए गायब हुई थी। प्रियंका के घर से गायब होने की रिपोर्ट उसके पति संदीप आशाराम इंगले (34) ने शिकारापुर थाने में 11 मई को दर्ज करवाई थी। अब पुलिस इस मामले की जांच रही है कि आखिर वो कौन सी बात थी जिसके चलते महिला वह अपने बच्चे के साथ मरने के लिए मजबूर हो गई। फिलहाल पुलिस ने शब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालांकि, कमरे की स्थिति देख पुलिस इसे आत्महत्या और हत्या का मामला ही मान रही है। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।
होटल मालिक ने सुनाई पूरी काहनी
मामले की जांच करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत शेगे ने बताया कि कॉटेज के मालिक और कर्मचारियों से इस मामले को लेकर पूछताछ जारी है। वहीं कॉटेज मालिक ने बताया कि मंगलवार सुबह जब कमरे कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो हमें अनहोनि की आशंका हुई। इसके बाद दरवाजा नहीं खुलने के बाद मेन चाभी से दरवाजा खोला गया। कमरे का हाल देखते हमे होश उड़ गए। क्योंकि चारों के शव कमरे में पड़े थे। जहां बच्चों के शव बेड पर पड़े हुए थे और महिला-पुरुष की लाशएं सीलिंग से लटकी हुई थीं।
इसे भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में खौफनाक घटना: 7वीं के छात्र ने किया अननेचुरल सेक्स, फिर कर दी हत्या, पुलिस भी सहमी
इसे भी पढ़ें दोस्त ने बलात्कार कर बनाया वीडियो, फिर दूसरे दोस्त से करवाया रेप, पता चला तो तीसरा ने भी बनाना चाहा संबंध
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।