महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद: नवनीत राणा को राहत नहीं, अब जमानत पर सुनवाई कल

राणा दंपती के खिलाफ शांति भंग करने, दो समुदायों में वैमनस्य फैलाने और राष्ट्रद्रोह की धाराएं लगाई गई हैं। भड़काऊ बयान देने के आरोप में उनके खिलाफ खार थाने में धारा 153-A के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी में बाद में राजद्रोह का केस जोड़कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा विवाद (Hanuman Chalisa Controversy) को लेकर जेल में बंद सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा (Ravi Rana) को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया है। आज सिर्फ मुंबई पुलिस ने इस मामले में अपना जवाब दाखिल किया है। खार पुलिस ने कोर्ट में जमानत याचिका पर विरोध जताया है। उसकी तरह से दोनों पर दर्ज छह केस का हवाला दिया गया है। बता दें कि मरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद हैं जबकि उनके पति तलोजा जेल में हैं।

अब इस दिन सुनवाई
अब उनकी सुनवाई शनिवार यानी 30 अप्रैल को होगी। कल इस मामले में दोनों पक्ष बहस करेंगे। बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस की मांग और कोर्ट में ज्यादा केस पेंडिंग होने के चलते दोनों की सुनवाई शुक्रवार यानी 29 अप्रैल तक टाल दी गई थी। शुक्रवार को उन्हें उम्मीद थी कि जमानत मिल जाएगी लेकिन एक बार फिर उनके हाथ निराशा ही लगी। अब एक दिन बाद जमानत याचिका पर कोर्ट का क्या रुख होगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। हनुमान चालीसा के विवाद के चलते राणा दंपति 14 दिन की न्यायिक हिरासत यानी 6 मई तक कस्टडी में हैं।

Latest Videos

क्यों जेल में हैं दंपति राणा
बता दें कि राणा दंपति ने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। उन्होंने जिस दिन ऐसा करने का ऐलान किया था, उसी दिन सुबह उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में शिवसैनिक पहुंच गए और दिनभर हंगामा किया। उनका आरोप था कि इस दंपति ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। जिसके बाद शनिवार की शाम को पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया।

इस मुद्दे पर राजनीति भी खूब
वहीं, इस मुद्दे पर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने हैं। शिवसेना की तरफ से बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं तो भारतीय जनता पार्टी भी लगातार राज्य सरकार के मंसूबे पर सवाल खड़े कर रही है। शिवसेना की तरफ से सांसद नवनीत राणा पर अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन का भी आरोप लगाया गया है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत (Sanjay Raut) ने आरोप लगाया है कि नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन है। नवनीत ने यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपए कर्ज लिए थे।

इसे भी पढ़ें-सामना ने लिखा- 'नचनिया है किरीट सोमैया, भाजपा की धमनियों में हिंदुत्व का खून नहीं बल्कि टोमैटो सॉस है'

इसे भी पढ़ें-नवनीत राणा की बेटी की मासूमियत दिल छू लेगी, हनुमान चालीसा पढ़ भगवान से बोली-मम्मी-पापा को जल्दी छुड़वा दो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'