हनुमान चालीसा विवाद : अदालत के सामने नहीं पहुंची सांसद नवनीत राणा, विधायक पति भी रहे गैरमौजूद, जानिए क्यों

Published : May 18, 2022, 01:33 PM ISTUpdated : May 18, 2022, 01:42 PM IST
हनुमान चालीसा विवाद : अदालत के सामने नहीं पहुंची सांसद नवनीत राणा, विधायक पति भी रहे गैरमौजूद, जानिए क्यों

सार

राणा दंपती ने सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इसके बाद ही दोनों की गिरफ्तारी हुई थी। करीब 11 दिन तक जेल में रहने के बाद सत्र न्यायालय ने उन्हें सशर्त जमानत दी है।

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा विवाद (Hanuman Chalisa Controversy) को लेकर सुर्खियों में चल रहीं सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) बुधवार को होने वाली सुनवाई में सेशन कोर्ट के सामने नहीं पहुंचे। जिसके बाद उनकी सुनवाई की अगली तारीख 15 जून हो गई है। राणा दंपति को आज कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था लेकिन उनके वकील ने अदालत से छूट मांगी थी। जिसके बाद सुनवाई की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

कोर्ट में क्यों होनी थी पेशी
राणा दंपती ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इसके बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई थी। 11 दिन बाद जब उन्हें जमानत दी गई तो कुछ शर्तें भी रखी गईं। जिसमें दोनों को इस तरह का अपराध दोबारा नहीं करने को कहा गया था। कोर्ट ने इस मामले को लेकर मीडिया से बातचीत करने को भी मना किया था। इसके अलावा सबूतों से छेड़छाड़ भी नहीं करने को कहा गया था। अगर ऐसा नहीं होता है तो उनकी जमानत तत्काल रद्द कर दी जाएगी। लेकिन आरोप है कि राणा दंपती ने इन शर्तों का उल्लंघन किया है। इसी को लेकर उन्हें बुधवार को अदालत के सामने पेश होना था।

इस वक्त कहां हैं नवनीत राणा
बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद के बाद राणा दंपति लगातार शिवसेना सांसद संजय राउत के निशाने पर हैं। वर्तमान समय में संजय राउत और नवनीत राणा दोनों धुर विरोधी नेता लद्दाख में हैं। क्योंकि वहां विदेश मंत्रालय की स्थायी समिति का कुछ काम है। दोनों नेता विदेश मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति के सदस्य हैं। यही कारण है कि एक साथ दोनों वहां पहुंचे हैं तो सियासी पंडितों की नजरें भी उन्हीं पर टिकीं हैं।

इसे भी पढ़ें-नवनीत राणा ने किया हनुमान चालीसा पाठ, कहा- महाराष्ट्र के CM की 'भ्रष्टाचार की लंका' के खिलाफ शुरू होगा युद्ध

इसे भी पढ़ें-नवनीत राणा 'सद्बुद्धि से उद्धव ठाकरे’ के लिए दिल्ली के हनुमान मंदिर में करेंगी पाठ, सीएम को दे रखा खुला चैलेंज

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी