सार

जेल में भी सजा काटने के बाद भी नवनीत राणा के तेवर नहीं बदले हैं। अब उन्होंने खुले तौर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी बीच उन्होंने ऐलान किया है कि वह जल्द ही सद्बुद्धि से उद्धव ठाकरे के लिए दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा करने जाएंगी।

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगी नवनीत राणा
वहीं नवनीत राणा की पिछले दिन हुई तबीयत खराब के चलते तस्वीरें वायरल होने के बाद शिवसेना द्वारा लीलावती अस्पताल पर सवाल उठाने की कार्रवाई पर भी सांसद ने जमकर राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा-मुख्यमंत्री एक महिला की बीमारी और उसके इलाज में बाधा डालकर बहुत नीचे गिर गए हैं। वह इसको लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगी। साथ ही मेरे साथ जेल में अधिकारियों द्वारा  कथित दुर्व्यवहार के बारे में चर्चा करेंगी।

14 दिन तो क्या 14 साल भी जेल में रहने को तैयार हूं
बता दें कि तीन पहले जब नवनीत राणा अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थीं तो हाथ में हनुमान चालीसा की पुस्तक पकड़ रखी थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा-हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए मैं 14 दिन तो क्या 14 साल भी जेल में रहने को तैयार हूं। उन्होंने कहा- एक बार फिर कहा-मैं हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं और करती रहूंगी। 

'मैं उद्धव ठाकरे के खिलाफ लडूंगी चुनाव...
वहीं नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुला चैलेंज देते हुए कहा था कि मैं उद्धव ठाकरे के खिलाफ चुनाव लडूंगी, उन्हें चुनौती देती हूं कि वे महाराष्ट्र में कहीं से भी चुनाव लड़ें, मैं उनको सामने रहूंगी। अगर आप में  हिम्मत हो तो रोकर दिखा देना। जनता बताएगी कि हनुमान का नाम और राम का नाम लेने वालों को परेशान करने पर क्या परिणाम होते हैं। आने वाले चुनाव में पूरी ताकत के साथ जनता के बीच जाऊंगी और महाराष्ट्र सरकार का अंहकार बताऊंगी। मैं अदालत के आदेश का सम्मान करती हूं, लेकिन उद्धव ठाकरे ने मेरे खिलाफ जो अत्याचार किया है वह नहीं भूलने वाली। जनत इनको सबक सिखाएगी। 

मुंबई. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने जेल से आने के बाद महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नवनीत राणा अब अपने पति रवि राणा के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ‘सद्बुद्धि’ की प्रार्थना करने के लिए दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर जाएंगी। जहां वह 
 हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। 

खबर अपडेट हो रही है....