मनसे चीफ की ऐलान पर मुंबई पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को शहर में अशांति फैलाने के लिए बाहर से लोग बुलाए गए थे। पूरी प्लानिंग भी हो गई थी। इसी को लेकर पुलिस ने मंगलवार को ही 855 लोगों को नोटिस थमाया।
मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में लाउडस्पीकर की आवाज सुनाई देने लगी है। सुबह से ही काफी हलचल है। सबसे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने अपील करते हुए कहा कि बुधवार को कहीं भी अगर लाउडस्पीकरों से अजान बजाया गया तो उसी जगह लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएं। उनके इस ऐलान के बाद मनसे कार्यकर्ता जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। पुलिस भी लगातार एक्शन ले रही है। कई जगह मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। जिससे बवाल बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर राज ठाकरे का मैसेज
राज ठाकरे अपने स्टैंड पर कायम है। सोशल मीडिया में एक मैसेज के जरिए उन्होंने आह्वान किया कि आप मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाइए। बाला साहेब ठाकरे होते तो न जाने कब के ये काम हो गया होता लेकिन आज मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले शरद पवार की सुनेंगे। उन्होंने बालासाहब ठाकरे का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है। इसमें बाला साहब कह रहे हैं कि जिस दिन मेरी सरकार बनेगी उस दिन रस्ते पर नमाज़ के लिए बंदी होगी और सबसे पहले मस्जिद के ऊपर के लाऊडस्पीकर निकालूंगा। कोई भी धर्म राष्ट्र विकास में बाधा नहीं बनना चाहिए।
सात महिला कार्यकर्ता गिरफ्तार
वहीं, राज ठाकरे के इस आह्वान के बाद आज सुबह-सुबह ठाणे के चारकोप इलाके में नमाज के दौरान मनसे कार्यकर्ताओं ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया। नासिक में भी नमाज के दौरान हनुमान चालीसा बजाने की खबर आई। पुलिस ने इस पर एक्शन भी लिया है। मनसे की सात महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है।वहीं, पुणे पुलिस ने भी खलकर हनुमान मंदिर में महाआरती के बाद मनसे जनरल सेक्रेटरी अजय शिंदे के साथ छह लोगों को हिरासत में लिया।
सात महिला कार्यकर्ता गिरफ्तार
वहीं, राज ठाकरे के इस आह्वान के बाद आज सुबह-सुबह ठाणे के चारकोप इलाके में नमाज के दौरान मनसे कार्यकर्ताओं ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया। नासिक में भी नमाज के दौरान हनुमान चालीसा बजाने की खबर आई। पुलिस ने इस पर एक्शन भी लिया है। मनसे की सात महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है। दिनभर यह बवाल बढ़ने की आशंका है।
ठाकरे को नोटिस, कार्यकर्ताओं की धरपकड़ा
इससे पहले शिराला कोर्ट ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। वैसे तो वारंट पिछले महीने का ही है लेकिन मंगलवार को यह सार्वजनिक हुई। औरंगाबाद में हुई रैली को लेकर भी राज ठाकरे पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है। मनसे कार्यकर्ताओं की धरपकड़ भी शुरू हो गई है। मनसे नेता महेंद्र भानुशाली को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भानुशाली मुंबई में मस्जिद के बाहर लाउडस्पीकर बजाने वाले पहले मनसे नेता थे। कल्याण और डोंबिवली में 20 से 25 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है।
इसे भी पढ़ें-धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने के योगी के एक्शन से खुश हुए राज ठाकरे, tweet करके कही ये बात
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद: नवनीत राणा को राहत नहीं, अब जमानत पर सुनवाई कल